वोटर्स को लुभाने की नई पहल स्याही लगी उंगली दिखाने पर मिलेगी लजीज खाने पर छूट

Update:2017-01-17 16:41 IST

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव में जनता को लुभाने के लिए प्रशासन एक अनोखी पहल शुरु करने जा रहा है। जिसके तहत वोटर पोलिंग बूथ में वोट डालने के बाद स्याही लगी उंगली को दिखाकर सिनेप्लेक्स में लजीज खाने के किसी एक आइटम पर छूट पा सकते हैं। इसके साथ ही आइनॉक्स समेत कई अन्य जगहों पर मतदान को बढ़ावा देने के लिए सिग्नेचर कैंपन चलाई जा रही है। वहीं इस बार मतदाता जागरूकता दिवस में तनु वेड्स मनु के प्लेबैक सिंगर भी शामिल होंगे।

सिग्नेचर के साथ लिखना होगा स्लोगन

एडीएम वित्‍त एवं राजस्‍व निधि श्रीवास्‍तव ने बताया कि सिग्नेचर कैंपन में लोगों को अपने सिग्नेचर के साथ एक स्लोगन भी लिखना होगा।

जिसमे बेस्ट स्लोगन लिखने वाले व्यक्ति का नाम रेडियो में प्रचारित किया जाएगा।

जिला प्रशासन बेस्ट स्लोगन लिखने वाले वोटर को सम्मानित भी करेगा।

25 जनवरी को लखनऊ आएगी तनु वेड्स मनु की टीम

पीसीएस अधिकारी सृष्टि धवन ने बताया कि 25 जनवरी को इंदिरा गांधी प्रतिष्‍ठान में मतदाता जागरूकता दिवस मनाया जाएगा।

इस दिन वोटर्स को अवेयर करने के मकसद से तनु वेड्स मनु के प्लेबैक सिंगर बृजेश शांडिल्य और माउंटेनियर अरुणिमा सिन्हा इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में कार्यक्रम में शामिल होंगे।

कार्यक्रम में चुनाव आयोग के सीईओ उमेश सिन्हा के भी मौजूद रहने की संभावना है।

सोशल मीडिया पर भी होगा वोटरों को लुभाने का काम

फेसबुक पर 'वोट लखनऊ वोट' पेज भी बनाया गया है।

जिसमे लोग सेल्फी के साथ स्लोगन लिख सकते है।

जिसमें से बेस्ट स्लोगन वाले वोटर को सम्मानित किया जायेगा।

स्लोगन की 100 रबर स्टांपों का दिया गया आर्डर

पीसीएस आफीसर सृष्टि धवन ने बताया कि हमने करीब 100 स्‍टैंप्‍स का आर्डर दिया है।

इन स्‍टैंप्‍स में '19 फरवरी को वोट दें' स्‍लोगन लिखा होगा।

इसी हफ्ते हॉस्पिटल, पोस्ट आफिस और बैंक सहित सार्वजनिक स्थानों पर इसका वितरण किया जायेगा।

सार्वजनिक पटल पर आने वाले हर दस्तावेज में इसकी मुहर लगाई जाएगी।

लखनऊ में 120 हैं ट्रांसजेंडर्स, एडीएम बोलीं- 100 परसेंट वोटिंग की कर रहेे कोशिश

एडीएम वित्‍त एवं राजस्‍व निधि श्रीवास्‍तव ने बताया कि लखनऊ में सामान्‍य मतदाताओं के साथ 120 ट्रांसजेंडर वोटर्स भी रजिस्‍टर्ड हैं।

हम जिले के सारे वोटर्स का 100 परसेंट वोट कराने के लिए प्रयासरत हैं।

ट्रांसजेंडर की बात करें तो मलिहाबाद में 3, बीकेटी में 5, सरोजनीनगर में 14, लखनऊ पश्चिम में 27, नार्थ में16, लखनऊ पूर्व के 14, मध्य में 5, कैंट में 19 और मोहनलालगंज में 17 वोटर्स रजिस्‍टर्ड हैं।

 

Tags:    

Similar News