यूपी: कोहरे में यात्रा करना पड़ा भारी, एक्सप्रेस वे पर 25 गाड़ियां टकराई, 1 की मौत

ये दुर्घटना ग्रेटर नोएडा के कासना थाना क्षेत्र के ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर हुई है। पुलिस ने लोगों को आगाह किया है कि वे कोहरे के दौरान बेहद सावधानी से वाहन चलाएं।

Update: 2021-01-16 07:27 GMT
पुलिस ने कहा है कि संभव हो सके तो इस समय यात्रा करने से बचें, लेकिन अगर घर से निकलना ही हो तो रास्ते में बाएं चलें, डीपर का इस्तेमाल करें और धीरे-धीरे यात्रा करें।

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश में आज सुबह घना कोहरा छाया रहा। इस वजह से गाजियाबाद में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर 25 गाड़ियां आपस में टकरा गई।

घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है और कई लोग घायल हो गए हैं। दुर्घटनाग्रस्त में छोटी और बड़ी गाड़ियां शामिल हैं। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है।

हादसे की वजह से सड़क पर कई गाड़ियों की कतार लग गई है। इन गाड़ियों को क्रेन की मदद से हटाया जा रहा है। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। जबकि कई लोग घायल हो गए हैं। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एक्सीडेंट( फोटो : सोशल मीडिया)

यूपी दिवस: होगा तीन दिवसीय कार्यक्रम, CM योगी करेंगे शुभारम्भ

कासना थाना क्षेत्र के ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे हादसा

ये दुर्घटना ग्रेटर नोएडा के कासना थाना क्षेत्र के ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर हुई है। पुलिस ने लोगों को आगाह किया है कि वे कोहरे के दौरान बेहद सावधानी से वाहन चलाएं।

पुलिस ने कहा है कि संभव हो सके तो इस समय यात्रा करने से बचें, लेकिन अगर घर से निकलना ही हो तो रास्ते में बाएं चलें, डीपर का इस्तेमाल करें और धीरे-धीरे यात्रा करें।

गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्य की समीक्षा, अवनीश अवस्थी ने दिए ये निर्देश

डेडबॉडी (फोटो: सोशल मीडिया)

यूपी के उन्नाव में एक्सीडेंट में चार लोगों की मौत

इससे पहले यूपी के उन्नाव में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे भीषण हादसा हो गया था। यहां बिहार से दिल्ली जा रही बस ने सड़क के किनारे खड़े कंटेनर पर तेज टक्कर मार दी थी।

ये टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस कंटेनर का पीछे से गेट तोड़ती हुई आधी अंदर गुस गई थी। जिसमें चार लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। जबकि नौ लोग बुरी तरह से घायल हो गये थे।

अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा ने की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

 

 

 

 

Tags:    

Similar News