यूपी : मिड-डे मील भोजन करने से 28 बच्चे हुए बीमार, दाल में पड़ी थी छिपकली

यूपी के सुल्तानपुर जिले के बॉर्डर से सटे फैज़ाबाद जिले के गौहानी प्राथिमिक विद्यालय में एमडीएम भोजन खाने से अचानक 28 बच्चो की तबियत बिगड़ गई।

Update:2017-07-29 20:04 IST
मिड-डे मील

सुल्तानपुर: यूपी के सुल्तानपुर जिले के बॉर्डर से सटे फैज़ाबाद जिले के गौहानी प्राथिमिक विद्यालय में मिड-डे मील (एमडीएम) भोजन खाने से अचानक 28 बच्चो की तबियत बिगड़ गई। आनन फानन में ग्रामीणों ने मामले की सूचना उच्चाधिकारियों को दिया, जिसमें कुछ बच्चों को हैदरगंज अस्पताल और कुछ बच्चों को कूरेभार अस्पताल में भर्ती कराया गया। उधर अधिकारियों की जांच में एमडीएम भोजन की जांच में दाल के अंदर छिपकली निकलने का मामला प्रकाश में आया है।

स्कूल में खाना खाते ही बिगड़ी तबियत

जानकारी के अनुसार मामला फैज़ाबाद जिले के हैदरगंज थाना क्षेत्र के गौहानी प्राथिमिक विद्यालय का है। रोज़ की तरह शनिवार को भी यहां बच्चे यहां भोजन करने के लिए विद्यालय के भोजनालय कक्ष के पास पहुंचे। विद्यालय में तैनात रसोईया ने सभी बच्चों को एक साथ भोजन परोस दिया।

बच्चे भर पेट भोजन कर अपने कक्ष की तरफ बढ़ गए लेकिन थोड़ी ही देर में बच्चो की तबियत बिगड़ने लगी। अचानक खराब बच्चो की तबियत होने से अध्यापकों में हड़कम मच गया । उधर ये सूचना आग की तरह आस पास लोगो तक पहुची तो ग्रामीण विद्यालय जा पहुँचे। बच्चो की हालत देख ग्रामीणों ने प्रकरण की सूचना उच्चाधिकारियों के साथ 108 पर दी।

यह भी पढ़ें .... हाथरस में मिड-डे मील खाकर कई बच्चे बीमार, 11 को अस्पताल में दाखिल कराया गया

जांच की तो दाल में छिपकिली निकली

सड़क खराब होने के चलते एम्बुलेंस के पहुंचने तक बच्चों की हालत गम्भीर होने लगी। जिस पर ग्रामीणों ने गम्भीर हुए बच्चो को तत्काल निजी साधन से हैदरगंज अस्पताल पहुंचाया। जहां उनका इलाज शुरू हुआ। देखते ही देखते अन्य बच्चों की तबियत बिगड़ने लगी। तब तक पुलिस बल के साथ अधिकारी भी मौके पर पहुंच चुके थे।

अधिकारियों ने जब खाने की जांच की तो दाल में छिपकिली निकली। वहीं अधिकारियों ने ग्रामीणों की मदद से सभी बच्चों को एक साथ इलाज के लिए कूरेभार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। डॉक्टर्स ने तत्काल बच्चो का इलाज शुरू किया। बीमार बच्चो को लेकर प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार पाठक लेकर पहुंचे।

दो अध्यापक, तीन रसोईया निलंबित

उधर इस बड़े हादसे के बाद डीएम संतोष राय ने तीनों रसोईया को बर्खास्त किया है। जबकि अध्यापक प्रमोद पांडे को सस्पेंड किया है। वहीं डीएम ने मामले की जांच के भी आदेश दिए हैं।

Similar News