वाराणसी एयरपोर्ट पर पकड़े गए फेक वीजा के ज़रिए भारत मे एंट्री करते 29 पैसेंजर

प्राप्त जानकारी के अनुसार इन सभी यात्रियों का वापसी टिकट भी इनवैलिड है। फिलहाल सभी पकडे गए यात्रियों से एयरपोर्ट अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं।

Update: 2019-03-10 15:48 GMT

वाराणसी: शहर के लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर इमिग्रेशन डिपार्टमेंट ने एक बड़ा फर्जीवाड़ा पकड़ा है। इमिग्रेशन डिपार्टमेंट ने बैंकाक से आए 29 यात्रियों को फर्जी वीज़ा पर भारत आने को लेकर पकड़ा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार इन सभी यात्रियों का वापसी टिकट भी इनवैलिड है। फिलहाल सभी पकडे गए यात्रियों से एयरपोर्ट अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें— आचार संहिता लागू होते ही यूपी में कार्रवाई शुरू, उतरवाये गए होर्डिंग्स

इंडिगो की फ्लाइट से बैंकाक से 30 यात्रियों का दल रविवार को वाराणसी इंटरनेश्नल एयरपोर्ट पहुंचा था। यहां जब इन सभी यात्रियों का इमिग्रेशन डिपार्टमेंट वीज़ा चेक किया गया तो टीम लीडर को छोड़कर सभी का वीज़ा फ़र्ज़ी पाया गया। इसपर सभी 30 यात्रियों को ने रोक लिया गया है और इनसे पूछताछ हो रही है।

इस सम्बन्ध में कोलकाता मीटिंग में गए हुए एयरपोर्ट डायरेक्टर अनिल कुमार राय ने फोन पर बताया की सूचना मिली है कि 29 यात्रियों को फेक वीज़ा पर ट्रैवेल करते पकड़ा गया है। फिलहाल इन यात्रियों को वपस भेजने की तैयारी चल रही है।

ये भी पढ़ें— जानिए कौन हैं सुनील अरोड़ा, जिनकी देखरेख में होगा 2019 का लोकसभा चुनाव

Tags:    

Similar News