यूपी में कोरोना के 3,383 सक्रिय मामले, अब तक 5,257 मरीज इलाज से हुए ठीक

प्रमुख सचिव, स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि हमारी अपील का लाभ हो रहा है। उन्होंने बताया कि यूपी में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या अब 75 जनपदों में 3,383 हो गई है। वहीं अब तक 5,257 लोग इलाज के बाद पूरी तरह ठीक होने के बाद घर भेजे जा चुके हैं। इसके अलावा अब तक प्रदेश में इस वायरस से कुल 230 मौतें हुई हैं।

Update:2020-06-03 19:55 IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना से बचाव के लिए सतर्कता बरतने के कारण अब कोरोना मरीजों में बुजुर्गों का प्रतिशत लगातार कम हो रहा है। शुरुआत में जहां ये कुल मरीजों की 09 प्रतिशत थी। वहीं अब घटकर 5.99 प्रतिशत हो गई है। प्रमुख सचिव, स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि हमारी अपील का लाभ हो रहा है। उन्होंने बताया कि यूपी में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या अब 75 जनपदों में 3,383 हो गई है। वहीं अब तक 5,257 लोग इलाज के बाद पूरी तरह ठीक होने के बाद घर भेजे जा चुके हैं। इसके अलावा अब तक प्रदेश में इस वायरस से कुल 230 मौतें हुई हैं।

09 प्रतिशत से 5.99 प्रतिशत पर आ गई कोरोना संक्रमितों की दर

प्रमुख सचिव, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अमित मोहन प्रसाद ने बुधवार को बताया कि राज्य में इस समय 3,448 लोग आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं। इनमें 68 लोग ऑक्सीजन पर और 04 मरीज वेंटिलेटर पर हैं। वहीं 8,031 लोग फैसिलिटी क्वारंटाइन में हैं। फैसिलिटी क्वारंटाइन में उन लोगों को रखा गया है जो कि कोरोना संक्रमितों के सम्पर्क में रहे हैं। हॉटस्पॉट में होने के कारण उनमें लक्षण नजर आये या जिनमें संक्रमण की सम्भावना होती है। उन्होंने बताया कि अब तक प्रदेश में कुल 3,08,398 नमूनों की जांच की जा चुकी है।मंगलवार को 9,322 कोरोना नमूनों की जांच की गई। इससे पहले सोमवार को 9,575 और रविवार को 8,642 कोरोना नमूनों की जांच की गई। जांच की संख्या लगातार बढ़ायी जा रही है।

ये भी देखें: डीएम का बैठकों का दौर जारी, श्रमिकों को रोजगार देना प्रथमिकता

यूपी में कोरोना के 3,383 सक्रिय मामले

प्रमुख सचिव ने बताया कि मंगलवार को 893 पूल के जरिए विभिन्न नमूनों की जांच की गई। इनमें 798 पूल के जरिए प्रति पूल पांच-पांच नमूनों की जांच की गई। वहीं 95 पूल के जरिए प्रति पूल दस-दस नमूनों की जांच की गई। इससे पहले सोमवार को 900 पूल के जरिए विभिन्न नमूनों की जांच की गई। इनमें 785 पूल के जरिए प्रति पूल पांच-पांच नमूनों की जांच की गई। वहीं 115 पूल के जरिए प्रति पूल दस-दस नमूनों की जांच की गई। रविवार को 958 पूल के जरिए विभिन्न नमूनों की जांच की गई। इनमें 847 पूल के जरिए प्रति पूल पांच-पांच नमूनों की जांच की गई। इनमें 100 पूल पॉजिटिव पाये गये। वहीं 111 पूल के जरिए प्रति पूल दस-दस नमूनों की जांच की गई। इनमें 20 पूल पॉजिटिव पाये गये।

अब तक 5,257 मरीज इलाज से हुये ठीक

अमित मोहन ने बताया कि प्रदेश में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने वालों के जो अलर्ट मिल रहे हैं, उन्हें सम्बन्धित जनपदों को भेजा जा रहा है। वहीं कन्ट्रोल रूम के जरिए जो लोग संक्रमित लोगों के सम्पर्क में आये हैं, उन्हें फोन करके इसकी जानकारी दे रहे हैं। अभी तक 54,397 लोगों को फोन किया जा चुका है। इनमें 137 लोग संक्रमित हैं और विभिन्न कोविड चिकित्सालयों में उनका इलाज चल रहा है। 64 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं। 2,083 लोग एकांतवास केन्द्रों में हैं।

ये भी देखें: डीएम का बैठकों का दौर जारी, श्रमिकों को रोजगार देना प्रथमिकता

अब तक 230 लोगों की हुई मौत

प्रमुख सचिव, स्वास्थ्य ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार विभिन्न क्षेत्रों में लोगों के बीच पहुंचकर सर्वेश्रण कर रही हैं। अभी तक 3,989 हॉट स्पॉट और 10,279 नॉन हॉट स्पॉट क्षेत्रों को मिलाकर कुल 14,268 क्षेत्रों में 1,03,433 सर्विलांस टीम द्वारा 80,15,712 घरों के 4,07,20,044 लोगों का सर्वेक्षण किया गया।

प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि अब तक आशा कार्यकत्रियों द्वारा 12,03,680 प्रवासी कामगारों का सर्वेश्रण किया जा चुका है। इनमें 1,102 में कोई न कोई लक्षण मिलने पर उन्होंने इसकी सूचना दी, जिसके बाद जांच करायी जा रही है।

ये भी देखें: मुलायम सिंह यादव के फ्री में काटे थे बाल, कुछ ऐसे बदल गयी किस्मत

Tags:    

Similar News