36 बसें, कुल 1336 छात्र, थर्मल स्क्रीनिंग के बाद सभी होम क्वारेंन्टाइन

उपजिलाधिकारी अकबरपुर मोइनुल इस्लाम ने बताया कि सभी छात्रों की थर्मल स्क्रीनिंग कराये जाने के बाद उन्हें उनके घर भेज दिया गया है। थर्मल स्क्रीनिंग में सभी छात्र स्वस्थ्य पाये गये। उन्होंने बताया कि सभी छात्रों को अपने -अपने घरों में 14 दिन के लिए होम क्वारेंन्टाइन में रहने को कहा गया है।

Update:2020-04-30 19:22 IST

अम्बेडकरनगरः प्रदेश सरकार की पहल पर प्रयागराज में रह रहे लगभग सभी छात्रों को उनके घर पंहुचा दिया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने कोटा के बाद प्रयागराज में रह रहे छात्रों को उनके घर पंहुचाने के लिए पहल की थी।

इसके बाद छात्रों को लाने के लिए परिवहन निगम की बसों को लगाया गया। कुल 36 बसों से 1336 छात्रों को जिले मेें लाया गया। यहां सभी का दो स्थानों लोहिया भवन व नवोदय विद्यालय में थर्मल स्क्रीनिंग किये जाने के बाद उन्हें चैदह दिन होम क्वारेंन्टाइन में रहने के लिए घर भेज दिया गया।

देर रात तक जारी रही स्क्रीनिंग

बुधवार को पहले चक्र में 787 छात्रों को लाया गया था। इनमें से सभी का स्क्रीनिंग कराये जाने के बाद उन्हें घर भेज दिया गया। बुधवार की देर शाम 549 छात्रों को पुनः जिले में लाया गया, जहंा देर रात तक उनकी स्क्रीनिंग कराई जाती रही।

उपजिलाधिकारी अकबरपुर मोइनुल इस्लाम ने बताया कि सभी छात्रों की थर्मल स्क्रीनिंग कराये जाने के बाद उन्हें उनके घर भेज दिया गया है। थर्मल स्क्रीनिंग में सभी छात्र स्वस्थ्य पाये गये। उन्होंने बताया कि सभी छात्रों को अपने -अपने घरों में 14 दिन के लिए होम क्वारेंन्टाइन में रहने को कहा गया है।

साथ ही यह भी कहा गया है कि यदि उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी का अनुभव होता है तो वे तुरन्त नजदीकी सरकारी स्वास्थ्य केन्द्र से सम्पर्क करेंगे। अन्य प्रान्तों से मजदूरों के आने की सूचना के सम्बन्ध में उपजिलाधिकारी ने बताया कि अभी तक ऐसी कोई सूचना प्राप्त नही हुई है।

अम्बेडकरनगर से मनीष मिश्रा की रिपोर्ट

Tags:    

Similar News