UP News: यूपी में 37 अपर पुलिस अधीक्षकों का हुआ तबादला, अभिसूचना मुख्यालय से हृदेश कठेरिया को नोएडा भेजा गया

UP News: लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में तैनात अपर पुलिस उपायुक्त मायाराम को हमीरपुर में तैनात किया गया है। औरेया एएसपी शिष्यपाल को कई शिकायतों के बाद 47वीं पीएसी गाजियाबाद भेजा गया है।

Report :  Sunil Mishraa
Update: 2023-02-15 06:58 GMT

UP Police transferred (Photo: social media ) 

UP News: यूपी में गृह विभाग ने बुधवार को 37 अपर पुलिस अधीक्षकों के तबादले किए है। लखनऊ के अपर पुलिस उपायुक्त हृदयेश कठेरिया को गौतमबुद्ध नगर भेजा गया है। लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में तैनात अपर पुलिस उपायुक्त मायाराम को हमीरपुर में तैनात किया गया है। औरेया एएसपी शिष्यपाल को कई शिकायतों के बाद 47वीं पीएसी गाजियाबाद भेजा गया है। विजय शंकर मिश्र को नक्सल प्रभावित सोनभद्र से फतेहपुर मंा तैनात किया गया।

संजय कुमार जौनपुर से फतेहगढ़ सुधीर जैसवाल को शाहजहापुर गए 

जिन अपर पुलिस अधीक्षकों का तबादला किया गया है, उनमें विजय शंकर मिश्रा सोनभद्र से फतेहपुर, डॉ संजय कुमार जौनपुर से फतेहगढ़, सुधीर जयसवाल आजमगढ़ से शाहजहांपुर, गोपीनाथ सोनी गाजीपुर से झांसी , राजीव दीक्षित सीतापुर से गौतम बुद्ध नगर, बृजेश कुमार गौतम लखनऊ से जौनपुर भेजे गए हैं। इसी क्रम में संजय कुमार शाहजहांपुर से आजमगढ़, अनिल कुमार यादव हरदोई से पीलीभीत, अशोक कुमार बहराइच से गौतम बुध नगर, अजय प्रताप फतेहगढ़ से बदायूं, प्रकाश कुमार हाथरस से सीतापुर, सिद्धार्थ वर्मा बदायूं से सहारनपुर, अशोक कुमार सिंह मुरादाबाद से हाथरस, पवित्र मोहन त्रिपाठी पीलीभीत से बहराइच, महेश सिंह अत्रि मिर्जापुर से मऊ , अनूप कुमार हमीरपुर से यातायात निदेशालय लखनऊ , नेपाल सिंह झांसी से लखीमपुर खीरी, शंभू शरण यादव सीबीसीआईडी लखनऊ से सीतापुर पीटीसी, राजेंद्र प्रसाद यादव पीटीसी सीतापुर से सीबीसीआईडी में तैनात किए गए हैं।

up Police transferred list (photo: social media ) 

पीएसी में साइड लाइन रहे अफसरों को मिली तैनाती

प्रीतबाला गुप्ता पीटीएस मेरठ से 42 वीं वाहिनी पीएसी प्रयागराज, श्रीपाल यादव 42 वी वाहिनी पीएसी प्रयागराज से पीटीएस मेरठ, बलवंत कुमार चौधरी यातायात निदेशालय से गाजीपुर, मोहम्मद तारिक 25वी वाहिनी पीएसी रायबरेली से एटीसी सीतापुर, रफीक अहमद 43वी वाहिनी पीएसी गाजियाबाद से 44वी वाहिनी पीएसी मेरठ, असित श्रीवास्तव मुख्यमंत्री सुरक्षा से गाजीपुर, त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी मऊ से सोनभद्र, सुभाष चंद्र गंगवार गाजियाबाद से मुरादाबाद, विश्वजीत श्रीवास्तव रायबरेली से सचिवालय सुरक्षा, दिगंबर कुशवाहा सचिवालय सुरक्षा लखनऊ से औरैया, शिशुपाल औरैया से 47वीं वाहिनी पीएसी गाजियाबाद, मायाराम वर्मा लखनऊ से हमीरपुर, राधेश्याम राय झांसी से प्रशिक्षण निदेशालय, ज्ञानेंद्र कुमार सिंह गाजियाबाद से झांसी, नवीन कुमार सिंह बाराबंकी से रायबरेली, आशुतोष द्विवेदी गौतम बुद्ध नगर से एएनटीएफ मुख्यालय, नपेंद्र वाराणसी से हरदोई भेजे गए है।

Tags:    

Similar News