यूपी में 48 घंटे रहेंगे आफत के, यहां बरसात के साथ गिरेगी बिजली

भीषण उमस और गर्मी से राजधानी लखनऊ और आस-पास इलाके में हुई बारिश से लोगों को राहत मिली है। बारिश का ताजा सूचना मौसम विभाग ने मुहईया करते हुए बताया है कि अगले 48 घंटे में बारिश हो सकती है।

Update:2019-07-26 13:26 IST
यूपी में 48 घंटे रहेंगे आफत के, यहां बरसात के साथ गिरेगी बिजली

लखनऊ : भीषण उमस और गर्मी से राजधानी लखनऊ और आस-पास इलाके में हुई बारिश से लोगों को राहत मिली है। बारिश का ताजा सूचना मौसम विभाग ने मुहईया करते हुए बताया है कि अगले 48 घंटे में बारिश हो सकती है। राजधानी लखनऊ के अगर तापमान की बात करें तो शुक्रवार का न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहा।

यह भी देखें... असदुद्दीन ओवैसी ने लोकसभा में कहा, आजम खान पर फैसला लें स्पीकर

आपकों बता दें, मौसम विभाग के अनुसार उत्तर-पश्चिमी हवाओं की वजह से मानसूनी बारिश की स्थिति बन रही है। संभावना है कि रुक-रुक कर बारिश हो सकती हैं। स्थितियों को देखतें हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि कुछ स्थानों पर बिजली भी गिर सकती है।

कहां का क्या है तापमान

लखनऊ में बादलों की आवाजाही के चलते धूप के साथ दिन का तापमान सामान्य 31.1 डिग्री सेल्सियस था। कानपुर का न्यूनतम तापमान शुक्रवार को 25 डिग्री सेल्सियस, आगरा का 26 डिग्री, गोरखपुर 25 डिग्री, बहराइच का 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

यह भी देखें... महिलाओं का आज़म ने हमेशा किया अपमान, तो रमा देवी ने कर दी बड़ी मांग

Tags:    

Similar News