रायबरेली: बुरे काम का अंजाम भी बुरा ही होता है। रायबरेली के ऊंचाहार थानाक्षेत्र के इटौरा गांव में कुछ ऐसा ही हुआ। ग्राम प्रधान पर फायरिंग करने के बाद भाग रहे बदमाशों की गाड़ी बिजली के खंभे से जा टकराई। खंभे से टकराते ही स्कॉर्पियो में आग लग गई और 5 बदमाशों की मौके पर ही जलकर मौत हो गई।
क्या है पूरा मामला ?
-घटना रायबरेली के ऊंचाहार थाना क्षेत्र के इटौरा गांव की है। यहां के प्रधान राजा यादव पर स्कॉर्पियों सवार बदमाशों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दिया।
-ये देखते ही ग्रामीणों ने बदमाशों को दौड़ा लिया। बदमाश स्कॉर्पियो में बैठकर भागने लगे। इस दौरान उनकी तेज रफ्तार गाड़ी बिजली के खंभे से जा टकराई।
-खंभे से टकराते ही स्कॉर्पियो में आग लग गई। इस घटना में पांचों हमलावरों की जलकर मौत हो गई।