सशस्त्र सीमा बल के दीक्षांत परेड समारोह में 159 आरक्षियों को किया जाएगा पदोन्नत
शस्त्र सीमा बल प्रशिक्षु प्रशिक्षण केंद्र गोरखपुर द्वारा 22 वें बैच में 1 साल के कड़े परिश्रम के बाद आज दीक्षांत परेड समारोह में 159 आरक्षियों को देश में विभिन्न जगहों में पदोन्नत किया जाएगा।
गोरखपुर : सशस्त्र सीमा बल प्रशिक्षु प्रशिक्षण केंद्र गोरखपुर द्वारा 22 वें बैच में 1 साल के कड़े परिश्रम के बाद दीक्षांत परेड समारोह में 159 आरक्षियों को देश में विभिन्न जगहों में पदोन्नत किया जाएगा। इस पासिंग आउट परेड में बतौर मुख्य अतिथि संयुक्त चिकित्सा के उपमहानिरीक्षक चिकित्सा भास्कर रे ने सलामी ली और प्रशिक्षण के दौरान उत्कृष्ट प्रशिक्षुओं को सम्मानित भी किया।
कार्यक्रम की शुरुआत सैन्य परंपराओं के अनुरूप सुसज्जित परेड ग्राउंड में मार्कर परेड कमांडर द्वारा प्रवेश किया गया। कतार बद्ध, सुंदर सेरेमोनियल, गणवेश में प्रशिक्षु टुकड़ियों का प्रवेश हुआ। परेड द्वारा जनरल के रूप में सम्मान प्रदान किया गया एवं परेड द्वारा उत्साहवर्धन एवं आकर्षक मार्च पास्ट का प्रदर्शन भी किया गया। इस 22 वे बैच में अपना बुनियादी प्रशिक्षण पूर्ण करते हुए राष्ट्र को समर्पित हो रहे हैं।
ये भी पढ़ें...गोरखपुर महोत्सव का आगाज 11 से, सुखविंदर सिंह और मोहित चौहान लगायेंगे मनोरंजन का तड़का
इस बैच में कुल 159 नव आरक्षी अपना प्रशिक्षण पूर्ण करने में सफल रहे। जिसमें कंप्यूटर, जीपीएस जैसे आधुनिक उपकरणों के संचालन का तरीका भी सिखाया गया। इन जवानों को निरस्त प्रशिक्षण, युद्ध कौशल, मैप रीडिंग जैसे विषयों के साथ साथ बल अधिनियम कंप्यूटर ज्ञान एवं भारतीय संविधान एवं भारतीय दंड संहिता जैसे आंतरिक विश्व की गहन जानकारी 44 सप्ताह में देकर उन्हें बल के आरक्षी के रूप में तैयार किया गया है।
इसका बुनियादी प्रशिक्षण, कठोर शारीरिक एवं मानसिक प्रशिक्षण देकर अपने कर्तव्य पालन के दौरान आने वाले समस्त बाधाओं एवं चुनौतियों का सामना करने के लिए सफलतापूर्वक तैयार किया गया है।
इस दौरान मुख्य अतिथि उपमहानिरीक्षक चिकित्सा डॉक्टर भास्कर रे ने बताया कि एसएसबी के प्रशिक्षु जवान इस सफल प्रशिक्षण को अपनी चुनौतियों को सफलतापूर्वक प्राप्त कर लेंगे। इस दीक्षांत परेड की उत्कृष्ट बात सिद्ध करती है। इस सशस्त्र सीमा बल के जवान अधीनस्थ, अधिकारी और अधिकारी धौर्य, ईमानदारी और अनुशासन के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे।
ये भी पढ़ें...गोरखपुर: बच्चों ने रेत के जरिये प्रस्तुत की अपनी सोच, समाज को दिखाया आइना