कृपया ध्यान दें ! बलिया-वाराणसी सिटी सहित 6 डेमू ट्रेनें अब कई स्टेशनों पर रूकेंगी
पूर्वोत्तर रेलवे ने 27 नवंबर से बलिया-वाराणसी सिटी सहित छह डेमू ट्रेनों के अन्य कई स्टेशनों पर ठहराव का निर्णय लिया है।
लखनऊ : पूर्वोत्तर रेलवे ने 27 नवंबर से बलिया-वाराणसी सिटी सहित छह डेमू ट्रेनों के अन्य कई स्टेशनों पर ठहराव का निर्णय लिया है। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी संजय यादव ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने छह डेमू गाड़ियों का 27 नवंबर से विभिन्न स्टेशनों पर ठहराव देने का निर्णय लिया है।
यादव ने बताया, "इस निर्णय के तहत 75101 बलिया-वाराणसी सिटी डेमू गाड़ी सिघौना रामपुर हाल्ट स्टेशन पर 07.18 बजे पहुंचकर 07.19 बजे चलेगी। वहीं 75103 फेफना-वाराणसी सिटी डेमू गाड़ी सिघौना रामपुर हाल्ट स्टेशन पर 15.53 बजे पहुंचकर 15.54 बजे चलेगी। इसी प्रकार 75106 इलाहाबाद सिटी-मऊ डेमू गाड़ी सिघौना रामपुर हाल्ट स्टेशन पर 10.29 बजे पहुंचकर 10.30 बजे प्रस्थान करेगी।"
उन्होंने कहा कि 5114 वाराणसी सिटी-भटनी डेमू गाड़ी सिघौना रामपुर हाल्ट स्टेशन पर 14.41 बजे पहुंचकर 14.42 बजे चलेगी। साथ ही 75007 गोरखपुर-गोंडा डेमू गाडी लेहड़ा हाल्ट स्टेशन पर 17.25 बजे पहुंचकर 17.26 बजे और 75008 गोंडा-गोरखपुर डेमू गाड़ी लेहड़ा हाल्ट स्टेशन पर 13.06 बजे पहुंचकर 13.07 बजे चलेगी।
--आईएएनएस