ताइक्वांडो के 65 दिग्गज विभूतियों का हुआ सम्मान, ये बड़ी हस्तियां रही मौजूद

ताइक्वांडो के 65 दिग्गज अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों व ताइक्वांडो विभूतियों को ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया (भारतीय ताइक्वांडों संघ) की 41वीं वर्षगांठ के अवसर पर रविवार को ‘ताइक्वांडो हाल ऑफ फेम इण्डिया-2017’ से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन खेल

Update:2017-10-22 12:18 IST

लखनऊ: ताइक्वांडो के 65 दिग्गज अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों व ताइक्वांडो विभूतियों को ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया (भारतीय ताइक्वांडों संघ) की 41वीं वर्षगांठ के अवसर पर रविवार को ‘ताइक्वांडो हाल ऑफ फेम इण्डिया-2017’ से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन खेल और युवा कल्‍याण मंत्री चेतन चौहान ने किया।

ये बड़ी हस्तियां रही मौजूद:

- इस मौके पर बॉलीवुड अभिनेत्री नीतू चंद्रा (इंटरनेशनल प्लेयर, पॉयनियर), आगरा के महंत योगेश पुरी (नेशनल मेडलिस्ट, प्रमोटर्स),किरन उपाध्याय (इंटरनेशनल मेडलिस्ट, प्रमोटर्स), खेमचंद्र (स्पीकर,मणिपुर विधानसभा, इंटरनेशनल प्लेयर्स, पॉयनियर), हरीश गिडवानी (कमिश्नर, इन्कम टैक्स), सैयद रफत (इंटरनेशनल प्लेयर्स, सफल व्यवसायी), मो.नदीम (इंटरनेशनल मेडलिस्ट, प्रमोटर्स), सुधीर हलवासिया (शिक्षाविद, व्यवसायी, प्रमोटर्स), महेंद्र मोहन जायसवाल (फिल्म अभिनेता टाइगर श्राफ के कोच, प्रमोटर्स) दीपक गिडवानी (सीनियर पत्रकार, प्रमोटर्स) भी मौजूद रहे।

65 विभूतियों का हुआ सम्मान

- भारतीय ताइक्वांडो संघ की 41 वी वर्षगांठ पर 65 विभूतियों को सम्मानित किया गया।

- सुधीर हलवासिया ने ताईक्वांडो संघ के अध्यक्ष कलराज मिश्र, खेल मंत्री चेतन चौहान समेत अन्य अतिथियों को बुके देकर सम्मानित किया।

- कार्यक्रम के दौरान ताईक्वांडो हॉल ऑफ़ फेम पुस्तिका का भी विमोचन हुआ।

-THFI (ताईक्वांडो हॉल ऑफ़ फेम इंडिया) को 41 वर्षो के संघर्षों के बाद स्थापित किया गया है।

- 1975 में लखनऊ में ताईक्वांडो की शुरुवात हुई।1976 में ताईक्वांडो फेडरेशन की स्थापना हुई।

- इसे ताईक्वांडो मास्टर जिम्मी आर जगतियानी ने स्थापित किया।

- 1977 में ताईक्वांडो फेड्रेशन की दूसरी वर्षगांठ पर ताईक्वांडो मास्टर जिम्मी आर जगतियानी को इंडिया में ताईक्वांडो का गुरु माना गया।

- 1980 में भारत में ताईक्वांडो की पहली नेशनल प्रतियोगिता बंगलौर में हुई, जिसमें यूपी के कई खिलाड़ियों ने उम्दा प्रदर्शन किया।

मास्टर जिम्मी जगतयानी ने कहा कि भारत में ताईक्वांडो की स्थापना 41 साल के संघर्षों की कहानी है। आज मुझे गर्व है कि मैंने ताईक्वांडो के प्रमोशन के लिए देश-विदेश में इतना काम काम किया है। मैं इसमें योगदान देने वाले हर शख्स का आभार प्रकट करता हूं।

इस कार्यक्रम में केक काटकर ताईक्वांडो फेडरेशन ने अपनी 41वीं वर्षगांठ को मनाया। इसके साथ ही ताईक्वांडो हॉल ऑफ़ फेम पुस्तिका का विमोचन भी किया गया।

इन विभूतियों का हुआ सम्मान

1- सुधीर हलवासिया

2- सय्यद रफत

3- आशीष पांडे

4- राकेश लदानी

5- मनोज त्यागी

6- महेंद्र मोहन जायसवाल (टाइगर श्रॉफ के कोच)

7- पीटर जगतयानी

8- नीतू चंद्रा

9- महंत योगेश पुरी

10- आनंद किशोर पांडे

11- संजय राणा

12- इश्तियाक अहमद

13- नरेश कुमार सिंह

14- एम नागौर

15- किरण कश्यप

16- रामगोपाल बाजपेई

17- राकेश के गुप्ता

18- किरण उपाध्याय

बृजेश पाठक ने कहा -खेल मंत्री से सीखा विपक्षियों को बोल्ड करना

मंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि ताईक्वांडो फेडरेशन की 41वीं वर्षगांठ की सबको बधाई खेल मंत्री चेतन चौहान और मेरा साथ एकदम ताईक्वांडो के खेल जैसा है। ये मुझे बताते हैं कि कौन से दांव से और कौन सी बॉल से विपक्षी क्लीन बोल्ड होंगे खेलों को बढाने में योगी सरकार बहुत काम कर रही है। इसके अलावा अन्य विकास कार्यों पर बोलते हुए कहा कि कई निवेशक जिसमें सैमसंग भी शामिल है, मुख्यमंत्री से मिलकर यूपी में निवेश की इच्छा जता चुके हैं। आगरा एक्सप्रेसवे पर वायुसेना अभ्यास पर बोलते हुए कहा कि हम देश के हर नेशनल और स्टेट हाईवे को हवाई पट्टी की तरह उपयोग करने के लायक बना रहे हैं।

खेल अवार्डियों को मिलेंगे 30 हजार पेंशन

खेल मंत्री चेतन चौहान ने कहा कि उत्तर प्रदेश के सभी अर्जुन पुरस्कार विजेताओं से लेकर द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेताओं तक यूपी सरकार 30 हजार रूपए प्रतिमाह पेंशन के तौर पर देगी। वहीं ताईक्वांडो फेडरेशन के अध्यक्ष कलराज मिश्रा ने कहा कि ताईक्वांडो में अनुशासन बहुत जरूरी है। जब इस एनुअल फंक्शन की बात हुई, तो लगा कि अभी तक ये नहीं हुआ था। लेकिन अब जब ये हो रहा है, तो लोगों को लगना चाहिए कि सही मायने में ताईक्वांडो का विस्तार हुआ है। लखनऊ के जरिये पूरे देश को लगेगा कि अब ताईक्वांडो का बड़े पैमाने पर विस्तार हो रहा है। कार्यक्रम के अंत में सबको स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

Similar News