Etawah News : फायरिंग कर इलाके में फैलाई थी दहशत, पुलिस ने गिरफ्तारी कर की कार्रवाई

Etawah News: फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस के द्वारा 5 जनवरी 2024 को सुंदरपुर मोड़ के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। तभी पुलिस को अपराधिक सूचना मिलती है कि दो व्यक्ति देसरामऊ की ओर जाने वाले रास्ते पर बने गोदाम के पास में खड़े हुए हैं।;

Report :  Ashraf Ansari
Update:2025-01-05 21:45 IST

फायरिंग कर इलाके में फैलाई थी दहशत, पुलिस ने गिरफ्तारी कर की कार्रवाई (Social media)

Etawah News : इटावा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है। यहां पुलिस ने फायरिंग कर इलाके में दहशत फैलाने की मामले में पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार करने का काम किया है। पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस ने कानूनी कार्रवाई की।

जान से मारने की नीयत से की गई थी फायरिंग

इटावा में फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके में हुआ गोलीबारी की घटना के मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार करने का काम किया है। बताते चलें कि पहली घटना फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आनंदपुर आश्रम गोकुल इलाके की है। वादिनी शोभा देवी के द्वारा थाने में प्रार्थना पत्र दिया गया था जिसमें बताया था कि शिवा यादव के साथ में रहते हैं। 1 जनवरी 2025 को उसके बेटे का कुछ लोगों से झगड़ा हो गया। जिसके बाद उन्होंने मेरे बेटे के साथ मारपीट की और जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी।

वहीं दूसरी घटना पुरानी पीएसी गली अशोकनगर थाना फ्रेंड्स कॉलोनी की है। यहां रहने वाले वादी नीतीश सक्सेना के द्वारा थाने में शिकायत की गई थी कि उनके घर पर 2 जनवरी 2025 को दो लोगों ने बाइक पर आकर फायरिंग की थी जिससे उनके घर की खिड़कियों के शीशे टूट गए थे।

पुलिस ने अपराधिक सूचना पर पकड़े अपराधी

फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस के द्वारा 5 जनवरी 2024 को सुंदरपुर मोड़ के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। तभी पुलिस को अपराधिक सूचना मिलती है कि दो व्यक्ति देसरामऊ की ओर जाने वाले रास्ते पर बने गोदाम के पास में खड़े हुए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई जहां पर आवश्यक बल के साथ दो अभियुक्तों को पकड़ने का काम किया। पुलिस को दूसरी अपराधिक सूचना मिलती है कि 3 अभियुक्त लोकासाई नहर पुलिया के पास में मौजूद है। जो कहीं जाने की फिराक में घूम रहे हैं जिनके पास एक बाइक भी है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचती है और यहां से अभियुक्तों को गिरफ्तार करने का काम करती है।

पकड़े गए सभी अभियुक्त इटावा के रहने वाले

पुलिस ने 22 साल के सुमित यादव उर्फ सनकी उर्फ पहलवान, तनुज वर्मा उर्फ शक्ति 22 वर्षीय,शिवा यादव उर्फ ढुल्ली 19 वर्षीय, कपिल कुमार 20 वर्षीय, आयुष यादव 22 वर्षीय को गिरफ्तार करने का काम किया है। पकड़े गए सभी आरोपी इटावा जनपद के रहने वाले हैं। इनके पास से पुलिस के द्वारा 04 अवैध तमन्चा 315 बोर 04 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 01 खोखा कारतूस 315 बोर, 01 मोटर साइकिल नम्बर (UP 75 AU 4579) धारा 207 एमवीएक्ट मे सीज की गई। वहीं पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने कानूनी कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेजने का काम किया>

Tags:    

Similar News