भयानक हादसा: घर वापसी के दौरान 7 मजदूरों की मौत, यूपी में मचा हड़कंप
मध्य प्रदेश के छतरपुर के रहने वाले मजदूर यूपी में लॉकडाउन के बाद से फंसे हुए थे। सोमवार को 8 मजदूर घर वापसी के लिए जाजन पट्टी चौराहे से बस चलने की सूचना पर निकल पड़े। इसके लिए मथुरा से मजदूरों ने टेम्पो बुक की।;
मथुरा: लॉकडाउन के बीच उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में भयानक सड़क हादसा हो गया, जिसमें 7 मजदूरों की मौत हो गयी.वहीं दो गंभीर घायल हो गए। ये मजदूर यूपी से मध्य प्रदेश जा रहे थे। तभी ट्रक और टेम्पो में जोरदार टक्कर हो गयी। इस हादसे से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया।
लॉकडाउन के बाद से मथुरा में फंसे थे एमपी के मजदूर
मांमला उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में मगोर्रा थाना क्षेत्र के गांव उमरी के पास का है। दरअसल, मध्य प्रदेश के छतरपुर के रहने वाले मजदूर यूपी में लॉकडाउन के बाद से फंसे हुए थे। सोमवार को 8 मजदूर घर वापसी के लिए जाजन पट्टी चौराहे से बस चलने की सूचना पर निकल पड़े। इसके लिए मथुरा से मजदूरों ने टेम्पो बुक की।
ये भी पढ़ेंः महाराष्ट्र का सरकार का बड़ा फैसला, कोरोना संकट का खतरनाक नतीजा
घर वापसी के दौरान भीषण सड़क हादसा, 7 की मौत
मजदूरों से भरी टेम्पो जैसे ही मथुरा-भरतपुर मार्ग स्थित गांव उमरी के पास पहुंची, तरबूज से लड़े एक ट्रक में जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि चीख पुकार मच गयी। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। आनन फानन में टेम्पो में सवार लोगों को बआहर निकाला गया।
ये भी पढ़ेंः मजदूरों के किराए पर कन्फ्यूजन: सरकार से लेकर विपक्ष तक सबके अलग अलग बोल
पुलिस प्रशासन में हड़कंप
इस दौरान दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि पांच अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। वहीं दो लोग गंभीर घायल हैं, जिनका अस्पताल में इलाज हो रहा है। घटना से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। अधिकारियों में मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।