Jhansi News: 80वी अखिल भारतीय रेलवे हॉकी लीग प्रतियोगिता, रेलवे मुंबई, बिलासपुर और हुबली की टीमें रही विजयी

Jhansi News: झांसी मण्डल रेलवे खेलकूद संघ द्वारा आयोजित स्थानीय रेलवे हॉकी स्टेडियम में खेली जा रही 80वी अखिल भारतीय रेलवे हॉकी पुरुष (लीग राउंड) चैम्पियनशिप में आज खेला गया पहला मैच रेलवे बोर्ड नई दिल्ली बनाम साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे बिलासपुर के बीच खेला गया जिसमें साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे बिलासपुर 5-0 से विजयी रही ।;

Update:2023-03-22 03:48 IST

Jhansi News: उत्तर मध्य रेलवे खेलकूद संघ प्रयागराज के तत्वावधान में झांसी मण्डल रेलवे खेलकूद संघ द्वारा आयोजित स्थानीय रेलवे हॉकी स्टेडियम में खेली जा रही 80वी अखिल भारतीय रेलवे हॉकी पुरुष (लीग राउंड) चैम्पियनशिप में आज खेला गया पहला मैच रेलवे बोर्ड नई दिल्ली बनाम साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे बिलासपुर के बीच खेला गया जिसमें साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे बिलासपुर 5-0 से विजयी रही । दूसरे मैच में वेस्टन रेलवे मुम्बई ने सदन रेलवे चेन्नई को 8-0 से हराकर अपनी पहली जीत हासिल की जिसमें मालाक सिंह ने सातवें एवं बीसवें मिनट में गोल करते हुए अपनी टीम को बढत दिलाई व राजिन, दर्शन, जयकारन कुशवाह, विजय थापा, सौरव व पंकज सिंह ने एक एक गोल किये। तीसरा मैच ईस्टन रेलवे कोलकता बनाम साउथ वेस्टन रेलवे हुबली के बीच खेला गया जिसमें साउथ वेस्टन रेलवे हुबली ने 4-0 से शानदार जीत हासिल की ।

मैच के दौरान टूर्नामेंट मैच आफ़िशियल में निशान मोहंती (अंतरराष्ट्रीय अम्पायर), महेंद्र कोरिया, प्रीत सिंह, बृजेश कुशवाह, तवरेज़ ख़ान, सैय्यद अली, बलवंत कुमार, सौरव गुप्ता, सी मूरूगेवल, तकनीकी अधिकारी में विनम्र खंडकर व रवि, निर्णायक में हरमीत सिंह, प्रभा गुप्ता, आरिफ़ अली, सरिता ग्रोवर, गौरव सेंगर एवं रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड(आरएसपीबी) नई दिल्ली द्वारा नामित टूर्नामेंट डायरेक्टर सूर्या प्रकाश, अम्पायर मैनेजर नदीम शेख़, टूर्नामेंट आब्ज़र्वर पूर्व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी सुबोध खंडेकर एवं रेलवे बोर्ड चयन समिति सदस्य पूर्व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी हसरत कुरैशी, अजिंदर पाल सिंह व इश्तियाक़ अली मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन रेलवे के पूर्व हॉकी खिलाड़ी कमल किशोर ने किया।

पुरूष वर्ग में उत्तर प्रदेश ने दिल्ली को 7-1 से हराया

हॉकी इण्डिया के तत्वावधान में उ0प्र0 हॉकी द्वारा जिला प्रशासन झाँसी के समन्वय से मेजर ध्यांचन्द स्पोर्ट्स स्टेडियम के एस्ट्रोटर्फ मैदान चल हॉकी इण्डिया प्रथम नार्थ जोन जूनियर पुरूष/महिला हॉकी चैम्पियनशिप में मंगलवार को पुरूष वर्ग में उत्तर प्रदेश हॉकी टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुये दिल्ली हॉकी टीम को 7-1 के स्कोर से एकतरफा जीत दर्ज कर पूर्ण अंक अर्जित किये। आज खेले गये इस मुकाबले में उत्तर प्रदेश टीम को 7 वें मिनट में मिले पैनल्टी कॉर्नर को राजेश यादव ने गोल में तब्दील करते हुये अपनी टीम को 1-0 की बढ़ दिला दी, जो पहले क्वार्टर तक कायम रहीं रही। दूसरे क्वार्टर के 19वें मिनट में त्रिलोकी वेनवन्शी ने मैदानी गोल कर उत्तर प्रदेश की टीम को 2-0 से आगे कर दिया।

दिल्ली टीम ने वापसी करते हुये 21वें मिनट में भूपेन्द्र सिंह के द्वारा किये गये शानदार गोल की बदोलत स्कोर 2-1 कर दिया। उत्तर प्रदेश टीम के राहुल यादव ने 28वें मिनट में फील्ड गोल कर स्कोर 3-1 पर ला दिया। तीसरे क्वार्टर में भी उत्तर प्रदेश की टीम का दबदबा कायम रहा, 45वें मिनट में शाहरूख अली व केतन कुशवाहा ने दनादन 1-1 मैदानी गोल कर स्कोर 5-1 पर ला दिया। चौथे व अंकित क्वार्टर के 49वें मिनट में शाहरूख अली, 57वें मिनट में सिद्धान सिंह ने पैनल्टी कॉर्नर से 1-1 गोल कर अपनी टीम को 7-1 से जीत दिलाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। मैच के रैफरी माहेश्वर सिंह नेगी व संजीव कुमार रहे। जबकि टैक्निकल ऑफिसर सदमा शाहिद व अमित कटारिया, टैक्निकल जज रश्मि सिंह रही।

अजीत यादव बने मैन ऑफ द मैच

आज के मैच के ’मैन ऑफ दी मैच’ उत्तर प्रदेश हॉकी टीम के सेण्टर फार्वड खिलाड़ी अजीत यादव रहे। जिनको मुख्य अतिथि रामवतार उप निदेशक मनरेगा द्वारा स्मृति चिन्ह् भेटकर पुरस्कार करते हुये आगे के मैचों में उत्कृष्ठ प्रदर्शन हेतु प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर राममिलन क्रीड़ाधिकारी, क्षेत्रीय खेल कार्यालय अलीगढ़, राजेश सोनकर उपक्रीड़ाधिकारी झाँसी, सुनील कुमार उपक्रीड़ाधिकारी, संजीव सरावगी , सुषमा कुमारी , ब्रजेन्द्र यादव वरिष्ठ खिलाड़ी, सुनीता तिवारी, अशोक ओझा, विकास वेंदया, गौतमदास, मुकेश भारतीय, राजा खान व रामकुमार सक्रिय सहयोग प्रदान किया। अन्त में आभार सुरेश बोनकर क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी झाँसी द्वारा किया गया। 22 मार्च को प्रातः 8 बजे से चैम्पियनशिप के अन्य मुकाबले खेले जायेगें।

Tags:    

Similar News