UP में लाखों लोगों को मिलेगी नौकरी, ये बड़ा कदम उठाने जा रही योगी सरकार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सेनिटाइजेशन कार्य को नियमित रूप से संचालित करने को कहा हैं। उन्होंने कहा कि मास्क का इस्तेमाल न करने वाले लोगों का चालान करने के साथ ही, उन्हें उप्र राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा निर्मित मास्क उपलब्ध कराए जाएं।;
लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सेनिटाइजेशन कार्य को नियमित रूप से संचालित करने को कहा हैं। उन्होंने कहा कि मास्क का इस्तेमाल न करने वाले लोगों का चालान करने के साथ ही, उन्हें उप्र राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा निर्मित मास्क उपलब्ध कराए जाएं। उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम में मनरेगा के तहत कराये जा सकने वाले कार्याें को चिन्हित करते हुए एक कार्ययोजना बनायी जाए, जिससे श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराने में सुविधा हो।
मुख्यमंत्री योगी ने व्यापक जनहित को ध्यान में रखते हुए तेजी से निर्णय लेने को कहा कि त्वरित निर्णय लेने से आमजन का मनोबल बढ़ता है तथा निवेशक प्रदेश के विकास में भागीदारी निभाने के लिए प्रोत्साहित होते हैं। इससे व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने में मदद भी मिलती है।
यह भी पढ़ें...कर्नाटक में No Entry: इन पांच राज्यों से आने वाली फ्लाइट-ट्रेन और वाहनों पर रोक
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी स्वदेशी उत्पादों के प्रसार के लिए प्रतिबद्ध हैं। स्वदेशी वस्तुओं को प्रोत्साहित करके भारत को आत्मनिर्भर बनाया जा सकता है। इसे ध्यान में रखते हुए हमें एमएसएमई सेक्टर को बढ़ावा देना होगा। इस सेक्टर द्वारा तैयार किए गए उत्पाद सस्ते होते हैं। साथ ही, एमएसएमई सेक्टर में श्रमिकों के लिए रोजगार की भी काफी सम्भावनाएं हैं। 9.5 लाख लोगों को रोजगार देने के लिए कल एमओयू पर हस्ताक्षर होगा।
यह भी पढ़ें...अरबपति हैं इस बैंक के कर्मचारी: नौकरी कर हुए मालामाल, सैलरी जान उड़ जाएंगे होश
देश में सबसे अधिक कामगार उत्तर प्रदेश में आये हैं। प्रदेश में अब तक 1551 ट्रेन के माध्यम से लगभग 21.59 लाख से अधिक कामगार एवं श्रमिक को लाये जाने की व्यवस्था की गई है, इनमें से अब तक 1411 टेªन से 19 लाख से अधिक लोगों को प्रदेश में लाया जा चुका है। इसके साथ ही 140 टेªन को और सहमति प्रदान की गई है।
यह भी पढ़ें...वित्त मंत्री ने लाॅन्च किया इंस्टेंट पैन सेवा, अब आपको तुरंत मिलेगी ये सर्विस
सरकार श्रमिकों एवं कामगारों के लिए सुरक्षित यात्रा हेतु पर्याप्त निःशुल्क बस एवं टेªन की व्यवस्था कर रही है। एक जून से भारतीय रेलवे द्वारा यात्रा प्रारम्भ की जा रही है उसमें आने वाले यात्रियों का आज प्रोटोकाल जारी होगा।