विवाद में हुई मारपीट के दौरान 17 वर्षीय लड़की पर मनबढों ने फेका तेजाब
आज जनपद भदोही मे मामूली विवाद में हुई मारपीट के दौरान 17 वर्षीय लड़की पर तेजाब फेक दिया गया है l जिसमें लड़की के दोनों पैर झुलुस गए है l;
भदोही: आज जनपद भदोही मे मामूली विवाद में हुई मारपीट के दौरान 17 वर्षीय लड़की पर तेजाब फेक दिया गया है l जिसमें लड़की के दोनों पैर झुलुस गए हैl जिसमें कई लोग घायल भी हुए है घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है l पुलिस ने 11 लोगो पर एफआईआर दर्ज कर 5 आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली है l
ये भी देखें:गृहमंत्री की लोकसभा में ललकार! कश्मीर के हालात सामान्य, लेकिन कांग्रेस के नहीं
घटना भदोही कोतवाली क्षेत्र के दुलमदासपुर की है जहां देर रात फखरुद्दीन के बेटे से उनके एक पड़ौसी से विवाद हो गया है बताया जाता है की जलसा का कार्यक्रम था नाद पढ़ने को लेकर बातचीत हो रही थी जिसमें विवाद हो गया उसके बाद यह विवाद इतने में नहीं रुका दबंग पड़ौसी बड़ी संख्या में फखरुद्दीन के घर में घुस गए और पूरे परिवार को जमकर पीटा l
ये भी देखें:लड़कियों के अंडरगारमेंट्स! कपड़ों के नीचे सुखाने से हो सकती है गंभीर बीमारी
दबंग पड़ौसियों ने इसी दौरान उनकी 17 वर्षीय रेशमा नाम की लड़की के पैर पर तेजाब तक फेक दिया है जिसमे उसके दोनों पैर झुलस गए है l घायलों को भदोही के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां सभी का इलाज चल रहा है वही पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने 11 लोगो के खिलाफ विभिन्न धाराओं में FIR दर्ज कर, 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है l