औरैया में ट्रक से टकराकर पलटी कार, एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत
जनपद आगरा के बलकेश्वर निवासी राजकुमार अपनी पत्नी भावना, उत्तरी दीक्षा, पुत्र रजित तथा अपने साले महावीर के साथ बेटी दीक्षा का रिश्ता लेकर कानपुर जा रहे थे।
औरैया: सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मंगलवार की सुबह एक सड़क दुर्घटना हो गई। जिसमें चार लोगों की घटना पर पर ही मौत हो गई। जबकि एक युवक घायल हो गया। मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए 100 सैया युक्त चिचोली भेजा गया है। वहीं घायल का उपचार 50 शैय्या अस्पताल में भर्ती किया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस घायल युवक को 100 सैया अस्पताल ले गई है।
ये भी पढ़ें:झारखंड: मधुपुर में उपचुनाव की तैयारी, 3 अप्रैल से पहले कराना होगा मतदान
तभी उनके आगे चल रहा एक ट्रक अचानक से ब्रेक लगा दिए
जनपद आगरा के बलकेश्वर निवासी राजकुमार अपनी पत्नी भावना, उत्तरी दीक्षा, पुत्र रजित तथा अपने साले महावीर के साथ बेटी दीक्षा का रिश्ता लेकर कानपुर जा रहे थे। जैसे ही वह कोतवाली क्षेत्र के ग्राम करमपुर के सामने पहुंचे कि तभी उनके आगे चल रहा एक ट्रक अचानक से ब्रेक लगा दिए। जिसे बचाने के चक्कर में कार चालक राजकुमार के पुत्र रजित ने गाड़ी को काटने का प्रयास किया।
जिससे वह अनियंत्रित होकर पलट गई और काफी दूर तक घिसटती हुई चली गई। कार की रफ्तार इतनी थी की कार की छत पूरी तरह से उड़ गई और राजकुमार, भावना, दीक्षा व महावीर उछलकर दूर दूर जा गिरे जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने एंबुलेंस के माध्यम से सभी मृतकों को 100 शैय्या युक्त अस्पताल में पीएम के लिए भेजा है।
ये भी पढ़ें:इस शानदार स्मार्टफोन पर मिल रही 2000 रुपए की छूट, फीचर्स हैं दमदार
राजकुमार के एक पुत्र व एक पुत्री थे
वही घायल रजित पुत्र राजकुमार को प्राथमिक उपचार के लिए 50 सैया जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर उसका उपचार किया गया। बताते चलें कि राजकुमार के एक पुत्र व एक पुत्री थे। जिसमें तीनों लोगों की मौत हो गई सिर्फ इकलौता पुत्र रजित ही बचा है। जानकारी मिली है कि रजित जीएलए यूनिवर्सिटी आगरा में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर तैनात है। घटना के बाद पूरी तरह से वह घबराया हुआ था और वह कुछ भी नहीं बता पा रहा था। एक साथ अपने परिवार के चार लोगों की मौत देखकर उसके आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे थे।
रिपोर्ट- प्रवेश चतुर्वेदी
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।