UP में BSP कैंडिडेट समेत 7 लोगों पर गैंगरेप का आरोप, पुलिस ने क‍िया अरेस्ट

अयोध्या विधानसभा से बसपा कैंडिडेट बज्मी सिद्द‍ीकी और अन्य 6 लोगों पर एक मुस्लिम लड़की ने गैंगरेप का आरोप लगाया है। इस मामले में श‍न‍िवार को कोर्ट में आरोपियों की पेशी हुई। जिसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया। हालांकि, बज्मी को जेल नहीं भेजा गया।

Update:2017-03-05 13:22 IST

अयोध्या: अयोध्या विधानसभा से बहुजन समाजवादी पार्टी (BSP) कैंडिडेट बज्मी सिद्द‍ीकी और अन्य 6 लोगों पर एक मुस्लिम लड़की ने गैंगरेप का आरोप पर मामला दर्ज किया गया। इस मामले में श‍न‍िवार को कोर्ट में आरोपियों की पेशी हुई। जिसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया। हालांकि, बज्मी को जेल नहीं भेजा गया हैं।

झूठे आरोपों में फंसाने की साजिश

-बज्मी सिद्द‍ीकी कहना है कि इस चुनाव में विरोधी परेशान हैं कि बसपा आगे बढ़ रहा है और मुझे झूठे आरोपों में फंसा रहे हैं।

-उनका कहना है कि, 'क्या किसी पार्टी का कैंडिडेट इस तरह सड़क पर रेप कर सकता है? यह कोई फिल्मी कहानी की तरह लगती है।'

-उन्होंने कहा, यूपी में अपराध इतना बढ़ रहा है, लेकिन उस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा।

पीड़िता का आरोप

-पीड़ि‍ता का आरोप था कि गुरुवार रात बज्मी अपने 6-7 साथियों के साथ आए और उसके परिजन से मारपीट की।

-इसके बाद सभी ने उसके साथ गैंगरेप किया। उसके छोटे बच्चे को भी उठाकर पटक दिया गया।

- पुलिस ने इस मामले में 7 लोगों के खिलाफ गैंगरेप का केस दर्ज किया था।

क्या बताया पीड़ि‍ता के रिश्तेदार ने?

पीड़िता के एक रिश्तेदार ने बताया, 'मैं दिव्यांग हूं। मुझे इस बारे में कुछ भी नहीं मालूम कि क्या हुआ।उन्होंने बताया कि बाहर से कुंडी खटखटाने पर जब दरवाजा खोला तो 4 लोग अंदर आए।' इसके बाद लात-घूसों से हमें मारा-पीटा। विरोध किया तो मेरा मुंह दबा दिया और कहा गया कि चुपचाप रहो वरना जान से मार देंगे।'

Tags:    

Similar News