VIDEO: निकलते हैं जब फुटपाथ के फरिश्ते तो भूखा नहीं सोता कोई बच्चा

Update:2016-06-23 13:35 IST

[nextpage title="next" ] गोरखपुर: न कोई शोर न हंगामा, बस भूखों को तलाशना और उनका पेट भरना। यही मकसद है इस छोटे से समूह का, जिसमें छात्र भी हैं, व्यवसाई भी और नौकरीपेशा भी। फेसबुक और व्हाट्स ऐप के माध्यम से कुछ लोग मिले और तय किया कि फुटपाथ पर पड़े बेसहारा बच्चों और बुजुर्गों का पेट भरना है। और निकल पड़े हाथों में झोला लेकर।

नशे की भेंट नहीं चढ़तीं रोटियां

आगे की स्लाइड में पढ़िए कौन हैं ये फरिश्ते

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

हर घर कुछ देता है

एक घर, दो रोटियां

-एक नेक मकसद के लिए हाथों में झोला लेकर कुछ युवक हर रोज गोरखपुर की गलियों में निकलते हैं।

-इनमें कोई छात्र है, कोई नोकरीपेशा तो कोई व्‍यवसाई।

-हर दिन शाम 4 से 7 बजे तक ये समूह घर-घर घूम कर दो दो रोटियां इकट्ठा करता है।

यूं बनते हैं गरीबों की रोटियों के रोल

-रोटियां जमा करके समूह अपने खर्च से जरूरत भर सब्‍जी जुटाता है और रोटियों के रोल पैक करता है।

-समूह ने इस मुहिम को नाम दिया है- अन्‍नपूर्णा।

आगे की स्लाइड में पढ़िए क्यों जागा यह जज्बा

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

सहयोग में शामिल हैं 200 परिवार

ताकि भूखे न सोएं बच्चे

-इस मुहिम की शुरूआत तब हुई, जब इनमें से किसी ने भिखारियों को भीख के रुपये नशे में उड़ाते देखा।

-और देखा कि इन नशेड़ियों के बच्चे भूख से रोते-बिलबिलाते थक कर सो जाते हैं।

-समूह ने रुपए की जगह सीधे रोटियां मुहैया कराने का संकल्प लिया, ताकि बच्चे भूखे न रहें, और नशेड़ियों को नकद न मिले।

आगे की स्लाइड में पढ़िए कैसे बना यह काफिला

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

धीरे धीरे जुड़ रहे हैं अन्नपूर्णा से लोग

काफिला बनता गया

-पहले रत्‍नेश,हिमांशु और आनन्‍द ने यह काम शुरू किया।

-फिर कुछ और दोस्त जुड़े, और अंत में फेसबुक और व्हाट्स ऐप के माध्यम से पूरा समूह तैयार हो गया।

-शुरू में इन्हें अपमान और उपहास का सामना करना पड़ा, लेकिन अब इलाके के लोग इनके जज्बे को सलाम करते हैं।

आगे की स्लाइड में पढ़िए दो रोटियों के साथ क्या मिलता है बच्चों को

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

भूख से निजात मिले तो दो अक्षर भी पढ़ेंगे बच्चे

दो रोटियां, दो अक्षर

-आज करीब 200 परिवार इनके लिये गर्म रोटी की व्‍यवस्‍था करते हैं।

-गोरखपुर के रेलवे और बस स्टेशन, मंदिरों और मस्जिदों में गरीब बच्चों के पेट भरने लगे हैं।

-ये समूह न सिर्फ बच्चों का पेट भर रहा है, बल्कि उन्हें पढ़ाने की भी पहल कर रहा है।

आगे की स्लाइड में देखिए, फुटपाथ के फरिश्तों का VIDEO...​

[/nextpage]

[nextpage title="NEXT" ]

Full View

 

[/nextpage]

Tags:    

Similar News