Lucknow News: विश्वास खंड और नेहरू एनक्लेव में लगी आग, नहीं हुई कोई जनहानि, फायर ब्रिगेड ने पाया आग पर काबू

Lucknow News: स्थानीय निवासियों ने बताया कि रविवार तड़के विश्वास खंड में एक इलेक्ट्रॉनिक के गोदाम में आग लग गई। धुआं निकलता देख सिक्योरिटी गार्ड ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियों ने आग पर करीब 2 घंटे में काबू पा लिया।;

Update:2025-04-06 14:15 IST

Lucknow News (Photo: Social Media)

Lucknow News: गर्मी का मौसम शुरू होते ही शॉर्ट सर्किट और आग लगने की घटनाएं होना शुरू हो गई है। वहीं रविवार को लखनऊ के गोमती नगर इलाके में दो जगहों पर आग लग गई। पहली घटना विश्वास खंड में इलेक्ट्रॉनिक गोदाम में आग लगने की है। जबकि दूसरी घटना नेहरू इन्क्लेव में कूड़े के ढेर में आग लगने की है।

विश्वास खंड में इलेक्ट्रॉनिक गोदाम में आग

स्थानीय निवासियों ने बताया कि रविवार तड़के विश्वास खंड में एक इलेक्ट्रॉनिक के गोदाम में आग लग गई। धुआं निकलता देख सिक्योरिटी गार्ड ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियों ने आग पर करीब 2 घंटे में काबू पा लिया। वहीं इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।

नेहरू इन्क्लेव में कूड़े के ढेर में आग

वहीं,इसी इलाके के नेहरू इन्क्लेव के पास कूड़े के ढेर में आग लग गई। बताया जा रहा है कि कूड़े में पन्नी और प्लास्टिक होने की वजह से काला धुआं निकलने लगी। मौके पर दमकल की 2 गाड़ियों ने करीब 20 मिनट में आग पर पूरी तरह काबू पा लिया। इस घटना में भी कोई जनहानि की खबर नहीं है।

मौके पर पहुंचे नगर आयुक्त ने लिया जायजा

सूचना मिलते ही नगर आयुक्त लखनऊ इंद्रजीत सिंह मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने बताया कि नगर निगम द्वारा फायर ब्रिगेड की टीम को पानी के टैंकर और जेसीबी मशीनों दी जिसकी सहायता से आग पर काबू पा लिया गया। इसमें किसी भी तरह कोई जनहानि नहीं हुई है। वहीं विशेषज्ञों के अनुसार, एमडीपीई पाइप को खुले में इस प्रकार रखना सुरक्षा मानकों का उल्लंघन है। तो वहीं इस मामले में ग्रीन गैस लिमिटेड के अधिकारियों को कार्रवाई के लिए सूचित किया गया है।

Tags:    

Similar News