एक युवक के पास आए आतंकवाद से जुड़ने के मैसेज, ओसामा बिन लादेन को बताया भगवान

यूपी के नोएडा सेक्टर-23 स्थित एक व्यक्ति के मोबाइल पर आतंकवाद के साथ जुड़ने से संबंधित संदेश आ रहे थे। यह संदेश आने का सिलसिला 10 जनवरी से शुरू हुआ। इसके बाद से यह मैसेज लगातार पीड़ित शैलेंद्र शर्मा को परेशान करने लगे। इससे परेशान होकर पीड़ित ने सोमवार (22 जनवरी) को कोतवाली सेक्टर-24 पहुंचकर पुलिस को आप बीती सुनाई। जिससे पुलिस हरकत में आ गई और इस मामले में जांच कर रही है।

Update:2018-01-22 18:50 IST

नोएडा: यूपी के नोएडा सेक्टर-23 स्थित एक व्यक्ति के मोबाइल पर आतंकवाद के साथ जुड़ने से संबंधित कई मैसेज आ रहे थे। यह मैसेज आने का सिलसिला 10 जनवरी से शुरू हुआ। इसके बाद से यह मैसेज लगातार पीड़ित शैलेंद्र शर्मा को परेशान करने लगे। इससे परेशान होकर पीड़ित ने सोमवार (22 जनवरी) को कोतवाली सेक्टर-24 पहुंचकर पुलिस को आप बीती सुनाई। जिससे पुलिस हरकत में आ गई और इस मामले में जांच कर रही है।

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस पीड़ित की शिकायत के आधार पर मामले की जांच कर रही है। मामले में एसपी सिटी अरुण कुमार ने बताया कि इस समय किसी भी एसएमएस को हल्के में नहीं लिया जा सकता। यह शरारत है या फिर कुछ ओर इसकी गंभीरता से जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस में तीन दिन शेष है। ऐसे में सुरक्षा एजेंसियों के साथ पुलिस चौकस है। किसी भी मामले को हल्के में नहीं लिया जा सकता। यह मामला आतंकवाद से जुड़ने को लेकर है। भले ही किसी की शरारत हो।

क्या बताया पीड़ित ने?

शैलेंद्र ने बताया कि 10 जनवरी को 9071457559 से सुबह करीब 10 बजकर 48 मिनट पर पहले एसएमएस आया। जिसमे लिखा था। 'ओसामा हमारे भगवान है। आतंकवाद के साथ जुड़ जाओ।' पहले यह शरारत लगी। इसके बाद 12 जनवरी को सुबह 8:47 मिनट पर दोबारा यही मैसेज मिला। फिर सिलसिला बढ़ने लगा। इसको बाद 14 जनवरी को रात 10:07 बजे ओसामा बिन लादेन लिखा हुआ मैसेज आया। फिर 22 जनवरी को सुबह 11:40 मिनट पर जेहाद लिखा हुआ मैसेज मिला। शैलेंद्र शर्मा अपने परिवार के साथ सेक्टर-23 में रहते है।

परिवार की सहुलियत और इस तरह के एसएमएस से परेशान होकर पीड़ित शैलेंद्र दोपहर बाद कोतवाली सेक्टर-24 पहुंचे। यहां उन्होंने एसएमएस दिखाए साथ ही शिकायत भी की। पुलिस मामले को गंभीरता से ले रही है। हालांकि, प्राथमिक जांच में पुलिस कुछ भी नहीं कह रही।

Similar News