Aaj Ka Mausam: यूपी के लिए चार दिन अहम, प्रदेश में कोहरा और शीतलहर का डबल अटैक

Aaj Ka Mausam: मौसम विभाग के अनुसार अभी यूपी में ठंड और बढ़ने के आसार हैं। 10 जनवरी तक प्रदेश में हाड़ कंपाने वाली ठंड का सितम जारी रहेगा। इस दौरान कोहरा भी अपना असर दिखाता रहेगा।;

Report :  Network
Update:2025-01-06 07:35 IST

Weather Update (Pic:Social Media)

UP me aaaj Ka Mausam: यूपी में इस समय हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है। वहीं ठंड के साथ कोहरा भी अपना असर दिखाने लगा है। सोमवार को भी प्रदेश के अधिकतर जिलों में कोहरे का कहर जारी है। प्रदेश के दोनों पश्चिमी और पूर्वी में कोहरा छाया हुआ है। कोहरे के चलते कई जगहों पर विजिविलिटी शुन्य तक पहुंच गई। जिससे वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सड़कों पर वाहन रेंगते हुए दिखे। कोहरा के साथ शीतलहर का भी जोरदार हमला हो रहा है।

सोमवार को को पूर्वी यूपी के गोरखपुर, देवरिया, बलिया, बस्ती, कुशीनगर, जौनपुर, वाराणसी व आसपास के इलाकों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। वहीं पश्चिमी यूपी के हापुड़, बरेली, मुरादाबाद, मेरठ, शामली, बिजनौर, सहारनपुर सहित आसपास के इलाकों को कहीं पर घना तो कहीं पर मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना है। वहीं आज यूपी के कुछ जिलों में बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार अभी यूपी में ठंड और बढ़ने के आसार हैं। 10 जनवरी तक प्रदेश में हाड़ कंपाने वाली ठंड का सितम जारी रहेगा। इस दौरान कोहरा भी अपना असर दिखाता रहेगा।

इन जिलों में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को यूपी के कुछ जिलों में बारिश होने की संभावना है। सोनभद्र, मिर्जापुर, जौनपुर, वाराणसी व आसपास के इलाकों में आज बारिश होने की संभावना है। यह बारिश मध्यम से हल्की हो सकती है। इससे तापमान में गिरावट होने की संभावना है जिससे ठंड और बढ़ सकती है। मौसम विभाग के अनुसार अभी यूपी के मौसम में कोई खास परिवर्तन नहीं होने वाला है। मंगलवार को भी प्रदेश के लगभग सभी जिलों में सुबह-सुबह कोहरा छाया रहेगा और इस दौरान शीतलहर का दौर जारी रहेगा, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

Tags:    

Similar News