Aaj Ka Mausam: लखनऊ में तेज बारिश, मौसम हुआ सुहावना, अगले दो दिन भारी बारिश की चेतावनी
Aaj Ka Mausam: राजधानी लखनऊ में आज तेज बारिश हुई। हालांकि, मौसम विभाग ने अपने अनुमान में बताया था कि आज बारिश में कमी हो सकती है।
UP Weather Update: यूपी में भीषण गर्मी के बाद मॉनसून मेहरबान हो गया है। राज्य के अधिकतर हिस्सों में झमाझम बारिश हो रही है। इस बीच आज लखनऊ में तेज बारिश हुई। कल हुई बूंदाबादी के बाद आज तेज बारिश से मौसम सुहवाना हो गया है। पिछले कुछ दिनों से लखनऊ में बारिश का सिलसिला जारी है। लोग मॉनसून की बारिश का लुत्फ उठा रहे हैं। हालांकि शहर में कई जगहों पर जलभराव की समस्या भी देखने को मिली। लखनऊ के साथ ही कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है। राज्य के कुछ इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। मौमस विभाग ने अगले दो दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। पिछले कुछ दिनों से प्रदेश के तमाम इलाकों में मूसलाधार बारिश देखने को मिल रही है। यूपी के तराई वाले इलाकों में भारी बारिश हो रही है। सोमवार को पीलीभीत, शाहजहांपुर और बरेली में जमकर बारिश हुई। बरेली में 460 मिमी, पीलीभीत में 170 और खीरी में 110 मिमी बारिश दर्ज की गई है।
इन दो जिलों में बाढ़ के हालात
नेपाल में मूसलाधार बारिश के बाद अचानक पांच लाख क्यूसेक से अधिक पानी छोड़ा गया है। छोड़े गए पानी से उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती और कुशीनगर में बाढ़ की स्थिति बन गई है। लोगों को बाढ़ से निकालने के लिए अभियान चलाया गया। श्रावस्ती में 11 और कुशीनगर में 76 लोगों को रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर बाढ़ से सुरक्षित निकाला गया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने दोनों जिलों के डीएम को क्षतिग्रस्त फसल का 24 घंटे के अंदर सर्वे कर रिपोर्ट शासन को भेजने को कहा है।
इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों को लेकर भारी बारिश की संभावना जताई है। श्रावस्ती, बहराइच, सिद्धार्थनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज जैसे तराई इलाकों समेत देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, गोंडा, बलरामपुर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, बुलंद शहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद और आसपास के इलाकों में भी भारी बारिश की आशंका है।
आज होगी कम बारिश
यूपी में पिछले कुछ दिनों से लगातार मूसलाधार बारिश पर आज रोक लग सकती है। मौसम विभाग के जारी अपडेट के अनुसार मंगलवार को बारिश में कुछ कमी आएगी। आज बारिश में कमी देखने को मिल सकती है। हालांकि, कल यानी 10 जुलाई को मानसून फिर से रफ्तार पकड़ेगा। मौसम विभाग के अनुसार आज हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, मानसून द्रोणी के अपनी सामान्य स्थिति से दक्षिण की ओर खिसक रहा है। इस वजह से लखनऊ में आज से अगले दो दिनों में कम बारिश होगी। बारिश की तीव्रता और वितरण में कमी आ सकती है। मगर हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना जरूर है।