Aaj Ki Taza Khabar: हर दिन देश और दुनिया से कई अलग-अलग खबरें आती रहती हैं। इनमें से कुछ ऐसी खबरें होती हैं, जिनका हम सभी के जीवन पर प्रभाव पड़ता है। Newstrack ऐसी बड़ी खबरों की लिस्ट लाया है जिन पर दिनभर सबकी नजरें रहीं। आईए एक बार नजर डालते हैं आज की बड़ी खबरों पर।बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी एंबुलेंस मामले में उत्तर प्रदेश एसटीएफ को बड़ी कामयाबी मिली है। यूपी एसटीएफ ने फरार एंबुलेंस चालक सलीम को लखनऊ के जानकीपुरम से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित किया था। पुलिस को लंबे समय से चालक सलीम की तलाश कर रही थी।Mukhtar Ansari Ambulance Case: मुख्तार के एंबुलेंस ड्राइवर सलीम को STF ने किया गिरफ्तार, लंबे समय से था फरारगांवों की सरकार कहे जाने वाले पंचायत चुनाव में जिला अध्यक्ष के चुनाव में 22 प्रत्याशियों को इस पद के लिए निर्विरोध चुन लिया गया है। इन 22 जिला पंचायत अध्यक्षों में 21 सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी से चुने गए हैं। केवल इटावा जिले में समाजवादी पार्टी का प्रत्याशी चुनाव जीत सका है। अब आगामी 3 जुलाई को 53 जिलों में पंचायत अध्यक्ष के लिए मतदान होना है।Zila Panchayat Election UP 2021: BJP के 21 जिला पंचायत अध्यक्ष निर्विरोध चुने गए, अखिलेश ने कहा- जनादेश के साथ हुआ खिलवाड़अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले भाजपा ने दलित वोटों को अपने पाले में और मजबूती से लाने के लिए रणनीति बनानी शुरू कर दी है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों 25 फुट लम्बी प्रतिमा की स्थापना करने के अलावा उनके नाम पर संग्रहालय और पुस्तकालय आदि की आधारशिला इसी वोट बैंक को हथियाने की रणनीति का हिस्सा कहा जा रहा है।UP Politics: भाजपा के निशाने पर दलित वोट आने से बौखलाईं मायावतीप्रख्यात शायर मुनव्वर राणा ने 24 घंटे पहले अपने बेटे पर हुए हमले के बाद मंगलवार को अपनी हत्या की आशंका जताई है़। उन्होंने भतीजों पर साजिश रचने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि उन्हें भी लगातार धमकियां दी जा रही थी और इसके पहले भी कहा गया था कि वह कभी रायबरेली में दिखाई न पड़ें।Raebareli Crime News: बेटे पर हमले के बाद मुनव्वर राणा को भी जान का खतरा, पुलिस में दर्ज कराई शिकायतजिला पंचायत चुनाव को लेकर बागपत जिले में एक नया मोड़ सामने आया है। यहां रालोद और सपा से जिला पंचायत अध्यक्ष पद उम्मीदवार ममता जयकिशोर के नामांकन पत्र वापसी की खबर से सनसनी फैल गयी। जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में नामांकन वापसी के आखिरी दिन बागपत में बवाल मचा गया।Zila Panchayat Election UP 2021: रालोद प्रत्याशी का नामांकन वापस लेने पहुंची अज्ञात महिला, जमकर हुआ हंगामा