संजय सिंह ने 4 मिनट 28 सेकेंड में सीएम योगी को दिखाया आइना, शेयर कर दिया वीडियो

Sanjay Singh on CM Yogi: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर संजय सिंह ने टिप्पणी करते हुए एक वीडियो साझा किया।;

Written By :  Snigdha Singh
Update:2025-02-19 14:26 IST

Sanjay Singh (Photo: Social Media)

Sanjay Singh: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 18वीं विधानसभा ने एक नई और अनूठी पहल शुरू की है। उन्होंने विधानसभा में कहा कि कहा कि अगर कोई हिंदी में धाराप्रवाह नहीं बोल सकता है, तो उसे भोजपुरी, अवधी, ब्रज या बुंदेलखंडी में भी अपनी बात रखने का अधिकार मिलना चाहिए। यह क्या बात हुई कि कोई भोजपुरी या अवधी न बोले और उर्दू की वकालत करे? इस पर संजय सिंह ने सीएम योगी पर तंज किया है। 

आप पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने सीएम योगी के इस बयान पर एक्स में वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि योगी जी ने अपने 4 मिनट 28 सेकंड के उर्दू के ख़िलाफ़ दिये गये भाषण में 9 उर्दू के शब्द बोले। तबके ( उर्दू ) पायदान ( उर्दू ) अगर ( उर्दू ) बात ( उर्दू ) बच्चों ( उर्दू ) आदी ( उर्दू ) सरकार ( उर्दू ) अंदर ( उर्दू ) दुनिया (उर्दू )। वहीं, उन्होंने एक दूसरे ट्वीट पर पीएम मोदी पर भी निशाना साधा। लिखा कि प्रवासी भारतीयों को लेकर बीजेपी की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने एक्स पर लिखा, "अमेरिका हर दिन भारत का अपमान कर रहा है. वाइट हाउस हाथ में हथकड़ी पैरों में बेड़ियां डालकर भारतीयों की तस्वीर जारी कर रहा है. महामानव की महाचुप्पी देश को परेशान कर रही है. 144 करोड़ भारतीयों का रहनुमा इतना संवेदनहीन कैसे हो सकता है? मोदी के मुंह से विरोध का एक शब्द क्यों नहीं?


अखिलेश ने कहा विकसित करें स्कूल

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भी भाजपा सरकार पर जमकर प्रहार किया। उन्होंने लिखा की दूसरों पर भाषागत प्रहार करके समाज में भेद उत्पन्न करनेवालों में यदि क्षमता हो तो यूपी में ऐसे वर्ल्ड क्लास स्कूल विकसित करके दिखाएं कि लोग बच्चों को पढ़ने के लिए बाहर न भेजें, लेकिन इसके लिए विश्व दृष्टिकोण विकसित करना होगा। जो आज तक आसपास के एक-दो देश ही गये हों, उनका नज़रिया कैसे इतना बड़ा हो सकता है कि वो इतना बड़ा काम कर पाएंगे।

जो ज़ुबान पर लगाम नहीं लगा सकते, उन्हें तो अभी ख़ुद ही स्कूल जाने की ज़रूरत है। उप्र विधानसभा में असंसदीय शब्दों को इस्तेमाल न करने के लिए भी एक क्लास होनी चाहिए। उस स्पेशल क्लास के लिए एक विद्यार्थी तो मिल ही गया है बाक़ी भाजपाइयों से ये क्लास अपने आप भर जाएगी। वहीं, उन्होंने उर्दू के बयान पर कहा कि मौलना बनना अच्छा, योगी बनना अच्छा लेकिन खराब योगी बनना नहीं अच्छा है। 

Tags:    

Similar News