AAP लीडर ने कहा- कुंभकर्णी नींद सो रहे हैं सीएम, यूपी में है गुंडाराज

Update: 2016-02-06 09:46 GMT

लखनऊ. आम आदमी पार्टी ने यूपी की सपा सरकार पर बड़ा हमला बोला है। पार्टी प्रवक्ता आशुतोष ने कहा कि जब भी प्रदेश में सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह सत्ता में आए हैं, तब यहा अराजकता का माहौल फैला है। उन्होंने सीएम अखिलेश यादव को चेतावानी देते हुए कहा कि वो प्रधानी के चुनाव में अपने कैंडिडेट्स के निर्विरोध चुने जाने को जनसमर्थन समझने की भूल न करें। इतना ही नहीं, उन्होंने गुजरात में हुए भूमि घोटाले पर पीएम नरेंद्र मोदी से सफाई मांगते हुए कहा कि उन्हें उस प्रदेश की जनता के सामने इस मामले की हकीकत रखनी चाहिए, जहां कि जनता ने उन्हें सांसद और पीएम बनाकर दिल्ली भेजा है।

आशुतोष ने यूपी की कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठाए। उन्होंने बरेली में दलित नाबालिग के साथ हुए रेप और हत्या के मामले को निर्भया कांड जैसा बताया। उन्होंने कहा कि अगर 'आप' पार्टी के कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन नहीं करते तो इस मामले में कभी रिपोर्ट दर्ज नहीं होती। यहां का सरकारी अमला हत्यारों और बलात्कारियों को बचाने में लगी रहती है। मृतक का परिवार मुआवजे की मांग को लेकर धरने पर बैठा हुआ है, लेकिन उसे डराया और धमकाया जा रहा है।

Full View

 

और क्या मांग रखी आशुतोष ने ?

- बरेली रेप और मर्डर केस में पीड़ित परिवार को धमकाने वाले पुलिसवालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो ।

- परिवार को इंसाफ मिले और उनका पुर्नवास हो।

- दलित, महिला या नागरिक के साथ ऐसी वीभत्स घटना होती है तो पार्टी कभी चुप नहीं बैठेगी।

- अखिलेश यादव, जो कुम्भकर्णी नींद में सो रहे हैं, उन्हें जागने की जरूरत है।

- प्रदेश में महिलाओं के साथ हो रही है घटनाओं का संज्ञान लिया जाए और तुरंत कार्रवाई हो।

चुनावों पर क्या बोले आशुतोष ?

- प्रधानी के चुनावों में सपा के निर्विरोध निर्वाचित प्रत्याशी जीत रहे हैं।

- निर्विरोध जीतने की सच्चाई है विरोधियों को धमकाना, कोई अपनी जान जोखिम में क्यों डालेगा।

- मुजफ्फरनगर और देवबंद में उपचुनाव में एक बार फिर साम्प्रदायिकता का जहर फ़ैलाने की कोशिश हो रही है।

- यूपी में सपा और बीजेपी की सांठ-गांठ है, दोनों ही पार्टियां दंगा कराकर वोटों का धुर्वीकरण चाहती हैं।

- यह बीजेपी के बुनियादी चरित्र में है कि वो सांप्रदायिकता की फसल बोती है और समाज में जहर फैलाने का काम करती है।

गुजरात में हुए जमीन घोटाले पर पीएम से मांगा जवाब

- गुजरात की सीएम आनंदीबेन की बेटी अनार पटेल को 400 एकड़ की जमीन काफी कम दाम पर दी गई ।

- आनंदीबेन ने इस जमीन की कीमत तब तय की जब वह गुजरात की रेवेन्यू मिनिस्टर थीं।

- आनंदीबेन पीएम नरेंद्र मोदी के गुजरात के सीएम रहते समय मिनिस्टर थीं।

- उन्होंने अपनी बेटी को 250 एकड़ जमीन 15 रुपये प्रति वर्ग मीटर की दर से आवंटित कर दी।

- वो कहते थे 'न खाऊंगा न खाने दूंगा', अब देश को बताएं कि उनके सीएम रहते इतना बड़ा घोटाला कैसे हुआ।

- पीएम अगर एक हफ्ते के अंदर जवाब नहीं देते तो आम आदमी पार्टी सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल दायर करेगी।

- 12 फरवरी से आम आदमी पार्टी इस मामले में देशव्यापी आंदोलन छेड़ेगी और देश को इस भ्रष्टाचार के बारे में बताएगी।

Tags:    

Similar News