Etah News: दिल्ली से कानपुर जा रही रोडवेज की कैंटर से भिड़ंत नौ घायल, चार की हालत गंभीर

Etah News: एटा जनपद के थाना कोतवाली पिलुआ क्षेत्र के ग्राम पुलिया के समीप एटा देहली मार्ग पर देर रात्रि नेशनल हाइवे पर तेज रफ्तार रोडबेज बस आयसर कैंटर को ओवरटेक करते समय भिड़ंत हो गयी। जिस हादसे में 9 लोग घायल हुए है।

Report :  Sunil Mishra
Update: 2023-02-12 08:11 GMT

Etah Accident News (Photo: Social Media)

Etah News: एटा जनपद के थाना कोतवाली पिलुआ क्षेत्र के ग्राम पुलिया के समीप एटा देहली मार्ग पर देर रात्रि नेशनल हाइवे पर तेज रफ्तार रोडबेज बस आयसर कैंटर को ओवरटेक करते समय भिड़ंत हो गयी। जिसमे बस में सवार हो नौ यात्री घायल हो गये। जिसमें से चार की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें आगरा रैफर किया गया है। पुलिस ने सभी घायलों को मैडीकल कालेज में भर्ती कराया गया है।

घटना की सूचना पर पहुंचे अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार अपर पुलिस अधीक्षक धन्नजय कुशवाह भी मैडिकल कालेज पहुंच गए। अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि शनिवार को देर रात कानपुर से दिल्ली जा रही। विकास नगर डिपो की रोडवेज बस ग्राम पुठिया के पास सड़क किनारे खड़ी आयसर कैंटर से तेज रफ्तार रोडबेज बस टकरा गयी। जिसमें बस में सवार नौ लोग घायल हो गए जिनमें से चार की हालत गंभीर होने के कारण हायर सेंटर रैफर किया गया है।

ओवरटेक करने में हुआ हादसा

थानाध्यक्ष पिलुआ दिनेश चन्द्र ने बताया कि रोडवेज बस में मैनपुरी कन्नौज छिवरामऊ कानपूर के लगभग तीन दर्जन से अधिक यात्री यात्रा कर रहे थे, जिसमें से एक किशोरी महिला सहित एटा जनपद के थाना कोतवाली पिलुआ क्षेत्र के ग्राम पुलिया के समीप एटा देहली मार्ग पर देर रात्रि नेशनल हाइवे पर तेज रफ्तार रोडबेज बस आयसर कैंटर को ओवरटेक करते समय भिड़ंत हो गयी। बस में सवार हो नौ यात्री घायल हो गये। चार की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें आगरा रैफर किया गया है। पुलिस ने सभी घायलों को मैडीकल कालेज में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना पर पहुंचे अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार अपर पुलिस अधीक्षक धन्नजय कुशवाह भी मेडिकल कॉलेज पहुंच गए। अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि शनिवार को देर रात कानपुर से दिल्ली जा रही विकास नगर डिपो की बस सड़क किनारे खड़ी आयसर कैंटर से तेज रफ्तार टकरा गयी।

गंभीर घायलों को किया रेफर

जिसमें बस में सवार नौ लोग घायल हो गए जिनमें से चार की हालत गंभीर होने के कारण हायर सेंटर रैफर किया गया है। थानाध्यक्ष पिलुआ दिनेश चन्द्र ने बताया कि रोडवेज बस में मैनपुरी कन्नौज छिवरामऊ कानपूर के लगभग तीन दर्जन से अधिक यात्री यात्रा कर रहे थे। एक किशोरी महिला सहित नौ लोग घायल हो गए। उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज एटा में भर्ती कराया गया। जहां से गंभीर हालत के चलते चार को आगरा रैफर किया गया है सभी घायलों के परिजनों को सूचना देदी गयी है। नौ लोग घायल हो गए। उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज एटा में भर्ती कराया गया जहां से गंभीर हालत के चलते चार को आगरा रैफर किया गया है। सभी घायलों के परिजनों को सूचना देदी गयी है।

Tags:    

Similar News