बैंकों के बाहर संक्रमण को न्योता दे रहें हैं खातेदार
सरकार द्वारा 2000 रुपये निकालने के लिए नियमों की अनदेखी कर रहे हैं लोग
मैनपुरी। कोरोना वायरस महामारी के दौरान जहां शहरों में लाॅकडाउन लगा रहा लोग अपने-अपने घरों में बंद रहे वहीं बैंककर्मी लगातार बैंक जाते रहे और लोगों को अपनी सेवा देते रहे। पिछले बार की अपेक्षा इस बार काफी तादात में बैंककर्मी संक्रमित हुए और बहुत से लोगों ने अपनी जान भी गवां दी। ऐसे में आम नागरिकों को खुद ही सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का पालन करना चाहिए ताकि खुद भी सेफ रहें और दूसरों को भी संक्र्रमित न करें। पर बैंकों के बाहर तो भीड़ हर वक्त वायरस को न्योता दे रही है। जहां एक तरफ संक्रमण की रोकथाम के लिए लॉक डाउन का दायरा बढ़ा दिया गया वहीं लोग लापरवाही करने से बाज नहीं आ रहे हैं। जिससे संक्रमण फैलने का खतरा लगातार बना हुआ है। भीड़ की ऐसी ही एक तस्वीरें जनपद मैनपुरी कस्बा कुरावली की ग्रामीण बैंक के बाहर देखने को मिली हैं जहां पर खातों से रुपए निकालने के लिए व खातों में पैसे जमा करने के लिए सैकड़ों उपभोक्ताओं की भारी भीड़ लगी हुई है। स्थिति यह है कि सरकार द्वारा खातों में डाले गए 2000 रुपये निकालने के लिए लोग नियमों की अनदेखी कर रहे हैं।
बैंक के अंदर एक बार में सिर्फ पांच लोगों को ही प्रवेश दिया जा रहा है, जिसके कारण बैंक के बाहर सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ जुट रही है। जिसके कारण सुरक्षा दूरी की खुलेआम धज्जियां उड़ रही हैं। बैंक प्रबंधन की तरफ से भी कोई भी पुख्ता इंतजाम नहीं दिखाई दे रहे हैं। बात की जाए यदि पुलिस प्रशासन की तो बैंक के बाहर तैनात सुरक्षाकर्मी ही मास्क न लगाकर संक्रमण को खुली चुनौती दे रहे हंै। तस्वीरों में आप साफ देख सकते हैं कि किस तरह सुरक्षाकर्मी सैकड़ों लोगों को पर्ची बांट रहा है। ऐसे में निश्चित तौर पर सरकार के प्रयासों पर पानी फिरता नजर आ रहा है।