महिला होमगार्ड पर हुआ ACID ATTACK! गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती
नागफनी थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला होमगार्ड पर एसिड अटैक का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक ये हमला उसके पड़ोसियों ने ही किया है। गंभीरूप से घायल महिला को
मुरादाबाद: नागफनी थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला होमगार्ड पर एसिड अटैक का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक ये हमला उसके पड़ोसियों ने ही किया है। गंभीरूप से घायल महिला को जिला अस्पताल भेज गया है जहां उसका इलाज चल रहा है।र
क्या है पूरा मामला ?
-नागफनी इलाके में रहने वाली आसमा नाम की महिला होमगार्ड अपनी स्कूटी से कलेक्ट्रेट के लिए जा रही थी।
-असमा की होमगार्ड की डयूटी डीएम कार्यालय में लगी थी। वहां जाते वक़्त आस पास के किसी ने उनपर तेज़ाब फेंक दिया और फरार हो गए।
-महिला होमगार्ड को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डाक्टर उसका इलाज कर रहे हैं।
-फिलहाल आसमा बेहोश है। उनके होश में आने के बाद ही पता चल सकेगा कि उस पर तेजाब से हमला करने वाले कौन लोग थे।
-तेजाबी हमले में होमगार्ड के शरीर के कई हिस्से झुलस गए हैं।