प्रियंका के पीछे-पीछे रावण: तो कुछ ऐसा रहा बनारस का माहौल

संत रविदास जी की 643 वीं जयंती पर रविवार को वाराणसी के सीरगवर्धन में नेताओं के आने का सिलसिला लगातार जारी रहा।;

Update:2020-02-09 17:08 IST

वाराणसी: संत रविदास जी की 643 वीं जयंती पर रविवार को वाराणसी के सीरगवर्धन में नेताओं के आने का सिलसिला लगातार जारी रहा। कांग्रेस सचिव प्रियंका गांधी के बाद भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर रावण भी रविदास मंदिर में मत्था टेकने पहुंचे।

ये भी पढ़ें:रो पड़े सलमान: शादी कर शिल्पा ने ये क्या पूछ लिया भाईजान से

यूपी सरकार को दी धमकी

एनआरसी के मुद्दे पर चंद्रशेखर रावण ने उत्तर प्रदेश कु योगी सरकार को धमकी दी। उन्होंने कहा कि सीएए को लेकर वह जल्द ही यूपी में बड़ा आंदोलन करने वाले हैं। उन्होंने कहा कि भीम आर्मी सरकार कु बोली और गोली से नहीं डरने वाली। उन्होंने कहा कि संविधान बचाने के लिए अगर गोली भी खाना पड़े तो पीछे नहीं हटेंगे।

ये भी पढ़ें:कुमार विश्वास का नेताओं पर निशाना, कविताओं के जरिए कह दी ये बात

शाहीन बाग में मौजूद है भीम आर्मी

शाहीन बाग में चल रहे प्रदर्शन पर कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए भीम आर्मी के कार्यकर्ता मौजूद हैं। सरकार आंदोलन को कुचलना चाहती है, लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे। दिल्ली चुनाव पर चंद्रशेखर रावण ने कहा कि अगर वहां ईवीएम का दुरुपयोग नहीं हुआ तो निश्चित तौर पर बीजेपी की करारी हार होगी। बीजेपी के पास हिन्दू-मुस्लिम के अलावा कोई और मुद्दा नहीं बचा है।

Tags:    

Similar News