शाहजहांपुर: बेटे की मौत से नाराज परिजनों ने 2 घंटे तक सड़क जामकर पुलिस पर किया पथराव
शाहजहांपुर: यूपी के शाहजहांपुर में ट्रैक्टर -ट्राली की चपेट में आने से एक साइकिल सवार बच्चे (15) की मौके पर ही मौत हो गई। गुस्साए परिजनों ने गांव से सटे हाईवे को 2 घंटे के लिए जाम कर दिया और मुआवजे की मांग करने लगे। पुलिस ने जब जाम खुलवाने की कोशिश की तो उनकी मृतक के परिजनों से झड़प होने लगी। इस बीच देखते ही देखते ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। इससे नाराज पुलिसकर्मियों ने वहां जमकर लाठीचार्ज किया। इसके बाद जाकर जाम खुलवाया जा सका।
ये है पूरा मामला
हादसा थाना कांट क्षेत्र के अकर्रा रसूलपुर गांव के पास की है। अकर्रा रसूलपुर ग्राम निवासी विकास (15) साइकिल से अपने भाई को खाना देने जा रहा था।
उसका भाई एसएस कालेज के पास फल का ठेला लगाता है। विकास अपनी साइकिल से अभी हाईव से थोड़ी दूर बढ़ा ही था कि सामने से ट्रैक्टर ट्राली ने आकर उसे कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मौत खबर मिलते ही परिजन और गांव वाले मौके पर पहुंच गये। खून से सनी लाश देखकर उनका गुस्सा फुट पड़ा। उन्होंने 2 घंटे तक सड़क को जाम कर प्रदर्शन किया।
इस बीच पुलिस भी सूचना पाकर वहां पहुंच गई। पुलिस को देख परिजनों की उनसे तीखी नोकझोंक होने लगी। परिजन मुआवजे की मांग कर रहे थे।
ये भी पढ़ें...शाहजहांपुर: भीषण एक्सीडेंट में दो एंबुलेंस ड्राईवर दोस्तों की दर्दनाक मौत
भीड़ को आक्रोशित देखकर मौके पर कई थानों की पुलिस को बुला लिया गया। उधर पुलिस को आते देख गुस्साए परिजनों ने उनके उपर पथराव करना शुरू कर दिया। ये देख पुलिस ने भी भीड़ पर लाठीचार्ज कर दिया। जिसमें महिला समेत तीन लोग घायल भी हो गए।
बीजेपी के क्षेत्रीय विधायक मानवेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने 50 हजार की मदद करने का आश्वासन दिया। उसके बाद परिजनों का गुस्सा शांत हुआ। इस तरह जाकर जाम को खुलवाया जा सका।
ये भी पढ़ें...शाहजहांपुर स्कूल कांड : पूर्व सांसद ने सीएम को लिखी चिट्ठी, कार्यवाही की मांग