दुकानदार को गोली मारने के बाद हमलावर ने खुद को गोली क्यों मारी ?
सहारनपुर के थाना फतेहपुर क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा छुटमलपुर में आज सुबह किशन सिंह पुत्र प्यारे लाल ने जैसे ही अपनी दुकान का शटर खोला तो दुकान पर बाइक सवार एक व्यक्ति ने किशन सिंह के सीने में एक के बाद एक दो गोलियां मारकर मौत के घाट उतार दिया।;
सहारनपुर: आज सुबह एक व्यक्ति ने एक व्यापारी को गोली मारकर मौत के घाट उतारने के बाद हमलावर ने खुद को भी गोली मारकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। इस गोलीकांड में दो लोगों की सुबह सवेरे मौत होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। आनन फानन में घटना स्थल पर पहुंची थाना पुलिस ने मौके से अवैध तमंचे व कारतूस का खोखा बरामद कर जांच को आगे बढ़ाया।
ये भी देखें : लखनऊ: SSP कलानिधि नैथानी ने हजरतगंज चौराहे पर संभाली ट्रैफिक व्यवस्था
आपको बता दें कि सहारनपुर के थाना फतेहपुर क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा छुटमलपुर में आज सुबह किशन सिंह पुत्र प्यारे लाल ने जैसे ही अपनी दुकान का शटर खोला तो दुकान पर बाइक सवार एक व्यक्ति ने किशन सिंह के सीने में एक के बाद एक दो गोलियां मारकर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद हमलावर ने खुद को भी अवैध तमंचे से गोली मार ली। घायल अवस्था में हमलावर को जिला अस्पताल भेजा गया, जहां इलाज के दौरान हमलावर जसबीर ने भी दम तोड़ दिया।
ये भी देखें : देखती रह गयी पुलिस, सुरक्षित स्थान पर पहुंच गया हत्यारोपी
पुलिस की प्रारंभिक जांच में पुरानी रंजिश का मामला सामने आया है। पुलिस दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज चुकी है और रंजिश के कारणों की जांच पड़ताल में जुट गई है। कस्बा छुटमलपुर में गौलीबारी से दो लोगों की मौत होने पर क्षेत्र में सनसनी है। एसएसपी दिनेश कुमार पी ने बताया कि मामला रंजिशन प्रतीत हो रहा हैं। हमलावर थाना रुड़की क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है।