आगरा: सूबे में योगी सरकार कितना ही भ्रष्टाचार मुक्त शासन देने का दावा करे लेकिन जमीनी सच्चाई बिल्कुल इतर है। प्रदेश की पुलिस सीएम योगी के आदेशो में पलीता लगाने में जुटी हुई है। ताजा मामला ताजनगरी आगरा का है जहां एक दारोगा का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हुआ है।
आगरा के थाना मलपुरा में तैनात दरोगा खुले आम रिश्वत लेने का एक वीडियो वायरल हुआ है। ये वीडियो थाने में ही बनाया गया है। इसमें एक बुजुर्ग से रिश्वत लेते हुए दरोगा साफ दिखाई दे रहे हैं।
दरअसल, दो पक्षों में झगड़े के बाद राजनामी होना था। इसमें पुलिस ने एक पक्ष को छोड़ दिया था, दूसरे पक्ष के लोगों को छोड़ने के नाम पर 12 हजार रुपये की डिमांड की थी। बुजुर्ग पैसे कम कराने का प्रयास कर रहा था, लेकिन दरोगा का कहना था, कि 12 हजार से एक भी रुपया कम नहीं होगा।
दारोगा द्वारा रिश्वत लिए जाने के मामले में जब एसपी पश्चिम अखिलेश नरायण से बात की गई, तो उन्होंने मामला संज्ञान में न होने की बात कही।
�