Agra News: तेेज रफ्तार बस डिवाइडर को तोड़ते हुए नीचे गिरने से बाल-बाल बची, दर्जन भर से अधिक यात्री घायल
Agra News: तेेज रफ्तार बस डिवाइडर को तोड़ते हुए नीचे गिरने से बाल-बाल बची, दर्जन भर से अधिक यात्री घायल;
Agra News: तेेज रफ्तार बस डिवाइडर को तोड़ते हुए नीचे गिरने से बाल-बाल बची, दर्जन भर से अधिक यात्री घायल
Also Read
हादसा थाना फतेहबाद क्षेत्र के लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हुआ। बस दिल्ली से लखनऊ जा रही थी। मौके पर पहुची पुलिस व यूपीनेडा की टीम ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा।
लखनऊ-एक्सप्रेस-वे पर आए दिन हादसे हो रहे हैं। शनिवार को तेेज रफ्तार बस का टायर फटने से बस अनियतन्त्रित होकर डिवाइडर को तोड़ते हुए नीचे गिरने से बाल बाल बची।
हादसे में दर्जन भर से ज्यादा सवारियां घायल हो गईं। तेज रफ्तार बस दिल्ली से लखनऊ जा रही थी। मौके पर पहुची पुलिस व यूपीनेडा की टीम ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा।
हादसा थाना फतेहबाद क्षेत्र के लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हुआ।
Also Read
उत्तर प्रदेश के आगरा में दर्दनाक हादसा सामने आया है। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर फतेहाबाद के नजदीक स्लीपर कोच बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में दर्जन भर से ज्यादा सवारियां घायल हो गईं। घायलों को नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों की हालत फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है। हादसे के बाद मौके पर पहुंची यूपीडा की टीम ने राहत और बचाव का कार्य शुरू किया। हादसा शनिवार सुबह 32 माइल स्टोन के नजदीक हुआ। स्लीपर कोच बस राठ से करीब 40 सवारियांे को लेकर दिल्ली जा रही थी। इसी दौरान फतेहाबाद के नजदीक बस का टायर फट गया और बस अचानक अनियंत्रित हो गई तेज आवाज के साथ डिवाइडर से टकराकर सड़क पर पलट गई। हादसे के बाद बस में चीख पुकार मच गई। हादसा देख मौके से गुजर रहे राहगीरो और पुलिसकर्मियों ने बस के अंदर फंसी सवारियो को बाहर निकाला। घायल हुई सवारियो को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। जिस वक्त ये हादसा हुआ बस में मौजूद अधिकांश सवारिया नींद के आगोश में थीं। अचानक हुए हादसे से सबकी नींद खुल गई। बस में भगदड़ और चीखपुकार मच गई। हादसे में गनीमत यह रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।
एक्सप्रेस वे पर बढ़ रही है हादसों की संख्या, बेहद सावधानी से चलाए वाहन
आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हादसों पर संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है। ऐसे में ये बेहद जरूरी है कि आप एक्सप्रेस-वे पर फर्राटा भरने से पहले बेहद सावधान रहें। अपना वाहन निर्धारित स्पीड में चलाएं। लंबी दूरी का सफर तय करने से पहले वाहन की सर्विस करवा लें। कार और सवारी वाहन में सफर करने से पहले वाहन के टायर में हवा जरूर चेक करवा लें। कुछ सावधानी बरतकर आप होने वाले हादसे की संभावना को काफी कम कर सकते है। बड़ी मुसीबत में पड़ने से बच सकते है।