Agra News: स्टेयरिंग छोड़ मोबाइल चला रहा था ड्राइवर, स्कूल बस अनियंत्रित होकर पलटी

Agra News: बस चालक मोबाइल पर बात करते हुए व्हाट्सएप नोटिफिकेशन चेक कर रहा था। इसी दौरान बस अचानक से नियंत्रित हो गई जब तक कोई कुछ सोच समझ पाता बस पलट गई।;

Report :  Arpana Singh
Update:2023-11-09 10:12 IST
स्कूल बस पलटी (Newstrack)

Agra News: उत्तर प्रदेश से आगरा जनपद में स्कूल बस चालक की लापरवाही से 30 स्कूली बच्चों की जान पर बन आई। ड्राइवर बस चलाते समय मोबाइल देख रहा था। इसी दौरान बस अनियंत्रित होकर पलट गई। मामला बरहन थाना क्षेत्र के नगला गोवर्धन गांव का है।

जानकारी के मुताबिक आज यानी गुरुवार सुबह स्कूल जाने के लिए करीब 30 छात्र आरएलडी पब्लिक स्कूल की बस में सवार थे। बस चालक मोबाइल पर बात करते हुए व्हाट्सएप नोटिफिकेशन चेक कर रहा था। इसी दौरान बस अचानक से नियंत्रित हो गई  जब तक कोई कुछ सोच समझ पाता बस पलट गई। बस में सवार बच्चों में चीख पुकार मच गई। ये देख ग्रामीणों ने घटनास्थल की ओर दौड़ लगा दी। बस में फंसे बच्चों को ग्रामीणों ने जैसे तैसे बाहर निकाला। समय रहते बच्चों की जान बचा ली। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई।


पुलिस ने बच्चों को सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया। ड्राइवर को लापरवाही के लिए फटकार भी लगाई। साथ ही इस बात की हिदायत दी कि वह भविष्य में कभी बस चलाते समय मोबाइल का प्रयोग ना करे। ग्रामीणों में भी ड्राइवर की कार्यप्रणाली को लेकर जबरदस्त नाराजगी नजर आई। बच्चों की जान से खिलवाड़ करने के लिए उन्होंने ड्राइवर को जमकर खड़ी खोटी सुनाई। हादसे के बाद ड्राइवर के चेहरे पर भी शर्मिंदगी नजर आई। उसने कहा कि भविष्य में वह कभी इस तरह की गलती नहीं करेगा । 


वाहन चलाते समय मोबाइल इस्तेमाल हो सकता है खतरनाक

हादसे में गनीमत महज इतनी रही कि ग्रामीण समय रहते मौके पर पहुंच गए और सभी बच्चों को सुरक्षित बस से निकाल लिया गया। वरना हालात बेहद गंभीर हो सकते थे। बच्चों की जान भी जा सकती थी। हादसे के बाद सभी सवारी वाहन चालकों को इस घटना से सबक लेना होगा कि उन्हें वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग नहीं करना है। क्योंकि उनकी लापरवाही कई लोगों की जान पर भारी पड़ सकती है । बस अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हो सकती है। बस में सवार लोगों की जान जा सकती है। हादसे के बाद बस में सवार स्कूली बच्चे दहशत में नजर आए। 

Tags:    

Similar News