Agra News : एयर फोर्स का विमान हुआ क्रैश, पायलट सहित दो लोगों ने कूदकर बचाई जान
Agra News : उत्तर प्रदेश के आगरा में एयर फोर्स का विमान क्रैश हो गया है। पायलट सहित दो लोगों ने कूदकर जान बचाई है।
Agra News : उत्तर प्रदेश के आगरा के पास एक MiG-29 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। पायलट विमान से बाहर निकल गया है। विमान ने पंजाब के आदमपुर से उड़ान भरी थी और अभ्यास के लिए आगरा जा रहा था, तभी यह हादसा हुआ।
यह हादसा आगरा के कागारौल के सोनिगा गांव के पास हुआ है। एयरफोर्स के मिग-29 लड़ाकू विमान ले पंजाब के आदमपुर से उड़ान भरी थी। अभ्यास के लिए उत्तर प्रदेश के आगरा जा रहा था, अचानक इसी दौरान हादसा हो गया है। विमान खाली पड़े खेतों में क्रैश हो गया और तुरंत आग लग गई है। गनीमत रही कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है। विमान में पायलट सहित दो लोग मौजूद थे, दोनों ने कूदकर अपनी जान बचाई है। रक्षा अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं।
पहले भी हो चुका हादसा
इससे पहले 2 सितंबर को राजस्थान के बाड़मेर में मिग-29 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस दौरान विमान में आग लग गई थी, हालांकि पायलट को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था। वायुसेना ने कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दे दिए थे। 4 जून को महाराष्ट्र के नासिक में शिरसगांव गांव के पास वायुसेना का सुखोई 30 लड़ाकू विमान क्रैश हो गया था। पायलट और सह-पायलट दोनों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था। इस दौरान विमान में आग लग गई थी। भारतीय वायुसेना और एचएएल की सुरक्षा टीमों ने घटनास्थल का दौरा किया था।