Agra News: ताज महल घूमने आई विदेशी महिला पर्यटक की संदिग्ध हालात में मौत
ताज महल के टिकट काउंटर के पास हुई घटना, मृतक पर्यटकों के समूह का थी हिस्सा
Newstrack : Network
Update:2024-11-16 16:05 IST
Agra News: ताजमहल घूमने आई एक विदेशी महिला पर्यटक की टिकट काउंटर की ओर जाने वाले रैंप पर चढ़ते समय बीमार पड़ने से मौत हो गई। महिला पर्यटक का नाम आइमिंट बताया जा रहा है, जिनकी उम्र 67 वर्ष है। एसीपी ताज सुरक्षा सैयद अरीब अहमद ने बताया उन्हें व्हीलचेयर पर गेट तक ले जाया गया। उनकी मौत स्मारक के बाहर हुई। वह ताज महल घूमने आये पर्यटकों के एक समूह का हिस्सा थी।
आगे के विवरण की प्रतीक्षा है.