Agra News: तालाब में डूबे पांच मासूम, दो की मौत, ऐसे हुआ दर्दनाक हादसा
Agra News: थाना फतेहपुर सीकरी के चौमा शाहपुर चौकी क्षेत्र में बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां गांव में मछली पालन के लिए बनाए गए तालाब में नहाने गए पांच बच्चे डूब गए।;
Agra News: थाना फतेहपुर सीकरी के चौमा शाहपुर चौकी क्षेत्र में बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां गांव में मछली पालन के लिए बनाए गए तालाब में नहाने गए पांच बच्चे डूब गए। आसपास मौजूद लोगों ने तीन बच्चों को किसी तरह बचा लिया। लेकिन दो मासूमो को जबतक बाहर निकाला गया, उनकी जान जा चुकी थी।
इस घटना के बाद गांव में चीख-पुकार मच गई। भागते हुए लोग तालाब पर पहुंचे। पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक बच्चों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।