Agra News: आगरा पुलिस बनी फरिश्ता! लड़की करने वाली थी आत्महत्या खाकी ने बचा ली जान
Agra News: पुलिसकर्मियों को कोई रास्ता नहीं सूझा तो उन्होंने दरवाजा तोड़ दिया। नाबालिग जान दे पाती। फंदे पर लटक पाती इससे पहले ही पुलिस ने उसे बचा लिया।;
Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा जनपद में पुलिस की तत्परता से एक नाबालिग लड़की की जान बच गई । नाबालिक फांसी के फंदे पर झूलने ही वाली थी कि पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़ा और नाबालिक को जिंदा बचा लिया। मामला न्यू आगरा थाना क्षेत्र के अलकापुरी टैगोर नगर का है। यहां रहने वाले परिवार की नाबालिक बेटी कॉन्वेंट स्कूल में पढ़ती है। बेटी को पिता ने किसी बात पर डांट दिया था। बेटी इस बात पर इस कदर नाराज हुई कि अपनी जान देने को तैयार हो गई।
पिता की डांट के कारण आत्महत्या कर रही थी लड़की
जान देने से पहले बेटी ने सुसाइड नोट लिखा। आत्महत्या की वजह पिता की डांट बताइ। कमरे में फांसी का फंदा बनाया। उस पर लटक कर जान देने ही वाली थी कि परिजनों की नजर बेटी पर पड़ गई। बेटी ने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर रखा था। माता-पिता के लाख समझाने पर भी बेटी ने दरवाजा नहीं खोला। यह देखकर माता-पिता की हलक सूख गए । उन्होंने सूचना पुलिस को दी। पुलिस को बताया कि उनकी बेटी फांसी के फंदे पर झूलने ही वाली है। जान देने वाली है। जानकारी मिलते ही पुलिस टीम तत्परता दिखाते हुए तत्काल मौके पर पहुंच गई। पुलिसी कर्मियों ने पहले तो नाबालिक को समझा बूझकर दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया लेकिन नाबालिक में दरवाजा नहीं खोला।
पुलिसकर्मियों को कोई रास्ता नहीं सूझा तो उन्होंने दरवाजा तोड़ दिया। नाबालिग जान दे पाती। फंदे पर लटक पाती इससे पहले ही पुलिस ने उसे बचा लिया। फंदे को निकाल लिया। नाबालिग की जान बचा ली। बेटी की जान बचाने के बाद माता-पिता ने पुलिस का आभार जताया। पुलिस ने नाबालिग की काउंसलिंग की। नाबालिग को समझाया की जान देना गलत है। पुलिस कर्मियों ने नाबालिग के माता-पिता की भी काउंसलिंग की। माता-पिता को समझाया कि इस तरह बेटी को डांटना गलत है। बच्चे अगर कोई गलती करते है तो डांटने के बजाय उन्हें प्यार से समझाएं। पुलिस के समझाने पर बेटी ने माना कि अब वह कभी ऐसा नहीं करेगी। माता-पिता ने भी अपनी गलती मानी और कहा कि अब वह कभी अपनी बेटी को नहीं डाटेंगे। गलती होने पर उसे समझा देंगे। उसे प्यार से आगे पढ़ने के लिए प्रेरित करेंगे।