Agra News: मासूम बच्चे को बेरहमी से पीटा, CCTV में कैद हुआ दबंग दुकानदारों का शर्मनाक कारनामा
Agra News: बुजुर्ग के साथ मौजूद एक दूसरा व्यक्ति उसे रोकने का प्रयास भी करता है लेकिन गुस्से में आग बबूला हुआ बुजुर्ग बच्चे के बाल खींचता है। उसे दनादन चांटे मारता है। बच्चा स्टूल पर बैठकर रोने लगता है।;
Agra News: आगरा जनपद में मासूम बच्चे का कसूर बस इतना था कि वह हाथ में खाने का दोना लेकर मार्बल शॉप के अंदर गया और अंदर रखे स्टूल पर बैठकर खाने लगा। इसी बात पर पहले एक बुजुर्ग ने बच्चों को मारा पीटा । फिर एक युवक दुकान में आया और बच्चे की बेरहमी से पिटाई की। सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई तस्वीरें दुकानदारों की बेरहमी दिखा रही है। साथ ही बता रही है कि इंसान आज की दुनिया में किस कदर बेरहम हो चुका है। छोटी बात पर कितनी बड़ी हरकत कर सकता है। सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई दुकानदारों की बेरहमी की तस्वीर ताजमहल के पूर्वी गेट की बताई जा रही है।
बुजुर्ग ने बच्चे को बेरहमी से पीटा
बताया जा रहा है कि ताजमहल के आसपास कूड़ा बीनने वाला बच्चा हाथ में खाने का दोना लेकर मार्बल शॉप के अंदर गया। मार्बल शॉप के अंदर रखे स्टूल पर बैठकर दोने में रखा सामान खाने लगा। बच्चा कुछ देर बाद बाहर चला गया फिर वापस लौट कर दुकान के अंदर दोबारा बैठ गया। खाने का दोना बच्चे के हाथ में ही था। तभी एक बुजुर्ग व्यक्ति मार्बल शॉप के अंदर आता है। बिना कोई बात किये बच्चे को पीटने लगता है।
बुजुर्ग के साथ मौजूद एक दूसरा व्यक्ति उसे रोकने का प्रयास भी करता है लेकिन गुस्से में आग बबूला हुआ बुजुर्ग बच्चे के बाल खींचता है। उसे दनादन चांटे मारता है। बच्चा स्टूल पर बैठकर रोने लगता है। तभी एक युवक मार्बल शॉप में आता है। बच्चों को स्कूल से उठाकर जमीन पर पटक देता है। बच्चे पर लात-घूंसों की बरसात कर देता है। मौके पर लोगों की भीड़ जुड़ती है।
Shopkeeper brutally beats up child, incident captured in CCTV camera
बच्चे के साथ हुई मारपीट का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जो कोई भी इस वीडियो को देख रहा है। बच्चों को बेरहमी से पीटने वाले दोनों लोगों को कोस रहा है। कह रहा है कि बच्चा अगर दुकान के अंदर बैठ भी गया था। तो उसे मारने की क्या जरूरत थी। बच्चों को समझाकर दुकान से बाहर भेजा जा सकता था। दोनो को कानून हाथ में लेने की क्या जरूरत थी। फिलहाल, इलाका पुलिस ने वायरल वीडियो पर संज्ञान लिया है। पुलिस मामले में जांच कर कार्रवाई की बात कह रही है । वायरल हुआ वीडियो 7 नवंबर शाम 5:00 बजे का बताया जा रहा है। वीडियो सामने आने के बाद बच्चे को पीटने वाले दोनों आरोपियों की पूरे शहर में किरकिरी हो रही है।