Agra News: काशीराम कॉलोनी में युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप, मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी

Agra News: पुलिस के मुताबिक शव को देखकर अंदेशा यही बताया जा रहा है कि युवक की हत्या की गई है। शव को कॉलोनी में फेंक दिया गया है। पुलिस फिलहाल प्रत्येक एंगल से मामले की जांच कर रही है।

Report :  Arpana Singh
Update:2023-11-10 10:57 IST
युवक की मिली डेडबॉडी (Newstrack)

Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा जनपद में युवक की डेडबॉडी मिलने के बाद सनसनी फैल गई। युवक के शरीर पर चोट के निशान है। अंदेशा जताया जा रहा है की हत्या करने के बाद शव को फेंका गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। मामला खंदोली थाना क्षेत्र की काशीराम कॉलोनी का है।

युवक के गले पर चोट के निशान

काशीराम कॉलोनी परिसर में 26 वर्षीय युवक की डेडबॉडी मिली है। मृतक की शिनाख्त ट्रांस यमुना कॉलोनी के रहने वाले प्रदीप के रूप में की गई है। कॉलोनी काफी समय से बन्द हालत में है । यहां बहुत कम लोगों की ही आवाजाही रहती है। सुबह लोग कॉलोनी में पहुंचे तो युवक की लाश देखकर सन्न रह गए। युवक के गले और हाथ पर चोट के निशान मौजूद थे। कॉलोनी परिसर में युवक की डेड बॉडी पड़े होने की सूचना लोगों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही खंदौली पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि मृतक का नाम प्रदीप है। प्रदीप ट्रांस यमुना थाना क्षेत्र का रहने वाला है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी। पंचनामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

पुलिस के मुताबिक शव को देखकर अंदेशा यही बताया जा रहा है कि युवक की हत्या की गई है। शव को कॉलोनी में फेंक दिया गया है। पुलिस फिलहाल प्रत्येक एंगल से मामले की जांच कर रही है। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि मृतक प्रदीप किसके साथ कॉलोनी में आया था। पुलिस कॉलोनी के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है। ताकि यह पता चल पाये कि प्रदीप कितने बजे कॉलोनी के अंदर पहुंचा था। उसके साथ कौन था। इसके अलावा पुलिस मृतक की सीडीआर (कॉल डिटेल रिकॉर्ड) भी निकलवाएगी। जिससे यह बात साफ हो पाएगी की आखिरी बार मृतक ने फोन पर किससे बात की थी। प्रदीप की मौत के बाद उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है । बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस की जांच के बाद ही प्रदीप की मौत की असली वजह सामने आ पाएगी। 

Tags:    

Similar News