AIIMS रायबरेली में 50 बेडों वाला L-3 हॉस्पिटल शुरू, कोरोना मरीजों को मिलेगा लाभ

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष व रायबरेली सांसद सोनिया गांधी की अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों AIIMS के रूप में दी गई सौगात आज अमली जामा पहन गई।

Newstrack Network :  Network
Published By :  Roshni Khan
Update:2021-04-26 12:43 IST

AIIMS रायबरेली (फोटो- सोशल मीडिया)

रायबरेली: कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष व रायबरेली सांसद सोनिया गांधी की अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों AIIMS के रूप में दी गई सौगात आज अमली जामा पहन गई। सोमवार को यहां के कार्यकारी निदेशक प्रो. अरविंद राजवंशी ने पूजा पाठ के बाद नारियल फोड़ और फिर फीता काटकर 50 बेडों वाले एल-3 अस्पताल का शुभारंभ किया।

कार्यकारी निदेशक प्रो. अरविंद राजवंशी ने मीडिया को बताया कि, 50 बेड का लेवल-थ्री हॉस्पिटल शुरू हो किया गया है। बारह बेड का आइसीयू वार्ड बनाया गया है। बाकी 38 बेडों पर ऑक्सीजन की सुविधा रखी गई है। उन्होंने ये भी बताया कि एल-3 हॉस्पिटल में भर्ती होने के लिए एल-2 हॉस्पिटल से रेफर लेटर लाना जरूरी है।

जिला अस्पताल में भी अगर रोगी गंभीर है तो सीएमएस उसे एल-3 रेफर कर सकते हैं। ऑक्सीजन की उपलब्धता के हिसाब से ही आगे अस्पताल को 100 बेड तक बढ़ाया जाएगा। एम्स की पुरानी ओपीडी में सबसे पहले मरीजों की स्क्रीनिंग होगी। स्क्रीनिंग के बाद मरीज को हॉस्पिटल के पीछे के रास्ते से बेड तक ले जाया जाएगा। एम्स के मेन रोड से मरीजों को ले जाने की व्यवस्था नहीं होगी।ऐसा इसलिए किया जा रहा है, ताकि अन्य लोग कोरोना संक्रमित न होने पाएं।

आपको बता दें कि, कोरोना की दूसरी लहर का कहर सभी देख रहे हैं। लखनऊ, प्रयागराज और कानपुर में बने एल-3 हॉस्पिटल में बेड नहीं खाली है। ऑक्सीजन की कमी से पूरा प्रदेश जूझ रहा है। ऐसे समय में एम्स हॉस्पिटल दरियापुर की शुरुआत अच्छी खबर लेकर आया है।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News