Akhilesh Yadav: रामजी लाल सुमन दलित हैं...सांसद के घर अटैक पर भड़के अखिलेश यादव

Akhilesh Yadav: अखिलेश यादव ने लिखा कि सपा सांसद ने सिर्फ एक पक्षीय लिखे गये इतिहास और एक पक्षीय व्याख्या का उदाहरण देने का प्रयास किया है।;

Update:2025-03-26 17:05 IST
Lucknow News

Lucknow News: Photo Social Media

  • whatsapp icon

Akhilesh Yadav: समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन के राज्यसभा में राणा सांगा को लेकर दिये गये बयान को लेकर सियासी भूचाल मचा हुआ है। भाजपा जहां इस बयान की निंदा कर रही है। वहीं अब समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रामजी लाल सुमन के बयान पर फिर से सफाई देते हुए सांसद का समर्थन ही किया है। साथ ही भाजपा पर जमकर निशाना साधा और उसे दरारवादी पार्टी करार दिया। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सांसद रामजी लाल सुमन के आवास पर पथराव की घटना की निंदा की। उन्होंने कहा कि रामजी लाल के घर पर इसलिए अटैक किया गया। क्योंकि वह दलित हैं।

अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें उन्होंने लिखा कि सपा सामाजिक न्याय और समतामूलक समाज की स्थापना में विश्वास रखती है। कमज़ोर से कमज़ोर वर्ग के हर व्यक्ति को भी सम्मान दिलाना चाहती है। किसी भी इतिहास पुरूष का अपमान करना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं हो सकता है।

उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि सपा मेवाड़ के राजा राणा सांगा की वीरता और राष्ट्रभक्ति पर कोई सवाल नहीं कर रही है। भाजपा राजनीतिक लाभ उठाने के लिए हमेशा इतिहास के कुछ विषयों को उठाती है और देष को धार्मिक और जातिगत आधार पर विभाजित करने की कोषिष करती है। रामजीलाल सुमन के समर्थन में अखिलेश यादव ने लिखा कि सपा सांसद ने सिर्फ एक पक्षीय लिखे गये इतिहास और एक पक्षीय व्याख्या का उदाहरण देने का प्रयास किया है। उनका राजपूत समाज या फिर किसी भी अन्य समाज का अपमान करने की मंषा नहीं है।

उन्होंने कहा कि आज के समय के बीते हुए कल की अर्थात ‘इतिहास’ की घटनाओं की व्याख्या बिल्कुल भी नहीं की जा सकती। उस समय की परिस्थितियों की माँग के हिसाब से राजकाज के निर्णय लिए जाते थे। इतिहास की घटनाओं के आधार पर आज की लोकतांत्रिक व्यवस्था तो नहीं चल सकती है। भाजपा को दरारवादी पार्टी बताते हुए सपा मुखिया ने कहा कि भाजपा सरकार को अपनी भेदकारी आदत में सुधार करना चाहिए और आम जनमानस की रोज़ी-रोज़गार, स्वास्थ्य और सुरक्षा पर कुछ ध्यान देना चाहिए।

क्या था सांसद रामजी लाल सुमन का बयान

समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन ने राज्यसभा में कहा था कि भाजपा वालों का यह तकियाकलाम हो गया है कि मुसलमानों में बाबर का डीएनए है। अगर मुसलमानों में बाबर का डीएनए है तो फिर हिंदुओं में किसका डीएनए है? बाबर को भारत कौन लाया? भारत में इब्राहिम लोदी को हराने के लिए बाबर को राणा सांगा लाया था। तो अगर मुसलमान बाबर की औलाद हैं तो फिर तुम (हिंदू) गद्दार राणा सांगा की औलाद हो।

Tags:    

Similar News