Bjp सरकार नहीं चला रही है लोगों को डरा रही है- अखिलेश यादव

Update: 2018-10-01 08:45 GMT

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री ने विवेक तिवारी की मौत पर सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि Bjp सरकार नहीं चला रही है लोगों को डरा रही है। अखिलेश यादव ने कहा लखनऊ की घटना ने साबित कर दिया कि प्रदेश में फर्जी एनकाउंटर हुए है सबकी मदद होनी चाहिये। पुलिस के पास तो कहानियां है कोई भी कहानी सुना देगी। पुलिस से मैंने बात करना ही छोड़ दिया है। पुलिस ने जान बूझकर इनकाउंटर कर दिया है। HRC की सबसे ज्यादा नोटिस बीजेपी सरकार को मिली है। पुलिस का काम क्या है, कौन जिम्मेदार है केवल सरकार जिम्मेदार है। जेल में हत्या हो जाती है, बीजेपी सरकार में किसी की हत्या हो सकती है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी कार्यालय में साहू समाज सम्मेलन में पत्रकारों से बातचीत के दौरान से बाद कही।

यह भी पढ़ें .....लखनऊ: CM योगी से विवेक तिवारी के परिजनों ने की मुलाकात

विवेक तिवारी की मौत पर 5 करोड़ की आर्थिक मदद की मांग

समाजवादी पार्टी की मांग है कि सरकार विवेक तिवारी के परिवार को 5 करोड़ की आर्थिक मदद करे। जो घटना हुई है वो दुखद है। समाज मे सुरक्षा देने की जिम्मेदारी पुलिस की है अगर सुरक्षा देने वाले ही गोली चलाये तो समाज कैसे सुरक्षित रहेगा।

यह भी पढ़ें .....विवेक तिवारी प्रकरण: पत्‍नी कल्‍पना तिवारी की तहरीर पर फ्रेश FIR दर्ज, दोनों आरोपी सिपाही नामजद

सरकार के मंत्री खुद अपनी ही सरकार से दाग रहे सवाल

Bjp सरकार चलाने वाले पर ही क्रिमिनल केस है ऐसे में पुलिस इस तरह के काम करेगी ही।Bjp सरकार के मंत्री खुद अपनी ही सरकार से सवाल कर रहे है।

अखिलेश यादव ने कहा कि मीडिया का धन्यवाद मीडिया में खबर आने के बाद सरकार को मजबूरी में कार्रवाई करनी पड़ी। उन्होंने कहा कि जिस पुलिस पर सुरक्षा का दायित्व है अगर वही गोली मारने लगे तो जनता कैसे सुरक्षित रहेगी, अखिलेश यादव ने लखनऊ में विवेक तिवारी के साथ हुई घटना के लिए प्रदेश सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि जब मुख्यमंत्री विधानसभा में डरावनी भाषा प्रयोग करते हैं, तो पुलिस खुले आम लोगों को मारेगी ही।

 

 

 

Tags:    

Similar News