Kanpur Dehat News: तेज रफ्तार का कहर, ऑटो पलटने से महिला की मौत, चालक फरार

Kanpur Dehat News: सट्टी शाहजहांपुर से सवारियां लेकर औरैया जा रहा एक तेज रफ्तार ऑटो मुगल रोड पर सदरपुर गांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गया।;

Report :  Manoj Singh
Update:2025-01-15 18:17 IST

Woman dies after auto overturns and driver absconding in Sikandra police station (Photo: Social Media)

Kanpur Dehat News: कानपुर देहात के मुगल रोड पर बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब तेज रफ्तार से चल रहा ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। यह हादसा थाना सिकंदरा क्षेत्र के सदरपुर गांव के पास हुआ। ऑटो में सवारियां बैठी हुई थीं, जिनमें से एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य लोग घायल हो गए। मृतका पुष्पा देवी का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फरार चालक और ऑटो की तलाश जारी है। 

कैसे हुई घटना

ऑटो चालक सट्टी शाहजहांपुर से सवारियां लेकर राजपुर होते हुए औरैया जा रहा था। जैसे ही वह सिकंदरा क्षेत्र के सदरपुर गांव के पास पहुंचा, तेज रफ्तार के कारण ऑटो अनियंत्रित हो गया और पलटते हुए सड़क पर गिर पड़ा। घटना के बाद राहगीरों ने घायलों को ऑटो से बाहर निकाला और एंबुलेंस व निजी वाहनों से उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरा भेजा।

स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर पूनम ने पुष्पा देवी पत्नी रामकिशोर निवासी अफसरिया की मनिया, जो कि इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गई थी, को मृत घोषित कर दिया। वहीं उनके साथ बैठी अन्य महिला प्रमोद पत्नी राजपुर को मामूली चोटें आईं, जिन्हें उपचार के बाद घर भेज दिया गया। मृतक पुष्पा देवी के पुत्र राजू ने बताया कि उनकी मां बीमार भाई पप्पू को देखने औरैया जा रही थीं, और ऑटो की तेज रफ्तार के कारण यह हादसा हुआ।

चालक हुआ फरार

मौके का फायदा उठाकर ऑटो चालक घटनास्थल से फरार हो गया। पुलिस ने मृतक का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और चालक की तलाश शुरू कर दी है। 

पुलिस ने किया मामला दर्ज

थाना प्रभारी महेश कुमार ने बताया कि मृतका पुष्पा देवी का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फरार चालक और ऑटो की तलाश जारी है। परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News