मुख्यमंत्री जी आगरा आ ही रहे हैं तो... जानें अखिलेश यादव ने किन 10 कामों को पूरा करने का किया जिक्र

Akhilesh Yadav: सीएम योगी के आगरा दौरे से पहले सपा नेता अखिलेश यादव ने आगरा के लिए दस होमवर्क का जिक्र किया है। जानें क्या-क्या लिखा;

Written By :  Sonali kesarwani
Update:2025-02-23 12:38 IST

Akhilesh Yadav

Akhilesh Yadav: आज यानी रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ आगरा के दौरे पर जाने वाले हैं। जहाँ वो लगभग दो घंटे शहर में रुकेंगे। आज सीएम योगी होटल अमर विलास में यूनिकॉन कंपनीज के स्टार्टअप कान्क्लेव में भाग लेने के लिए जाने वाले हैं। आज के इस कार्यक्रम में सीएम सराहनीय काम करने वाले लोगों को सम्मानित भी करेंगे। इसी बीच सीएम योगी के दौरे से पहले सपा नेता अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स से एक पोस्ट करके उन्हें दस होमवर्क करने को याद दिलाया है। अखिलेश यादव ने अपने पोस्ट में कुल दम कामों को लिखा है जिसे पूरा करने के लिए उन्होंने सीएम योगी से कहा है। 

अखिलेश यादव ने गिनाये दस होमवर्क

सपा नेता अखिलेश यादव ने अपने पोस्ट में लिखा, "जब मुख्यमंत्री जी आगरा आ ही रहे हैं तो अपने कार्यकाल में लंबे समय से उपेक्षित पड़े आगरा के ‘दस सूत्रीय होमवर्क’ को भी पूरा करते जाएं:

1. आगरावासियों के लिए शुद्ध पेय जल की व्यवस्था का काम (केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा सही में स्वच्छ एवं पीने योग्य होने का सच्चा प्रमाणपत्र प्राप्त पेय जल; न कि अपने लोगों से प्रमाणित पेय जल)

2. यमुना जी की सफ़ाई का काम

3. आगरा के पर्यटन को ट्रिलियन डॉलर की टूरिज़्म इकोनॉमी का हिस्सा मानते हुए वर्ल्ड क्लास सिटी की फ़ेसिलिटी और एमिनिटीज़ सुनिश्चित करने का काम

4. ताजमहल के आसपास ताजगंज के विकास का काम

5. मुगल म्यूजियम का नाम बदलने के बाद भी अधूरे पड़े काम को पूरा करने का काम

6. आगरा रिंग रोड को पूरा करने का काम

7. आगरा की जनता के लिए ‘ट्रैफ़िक फ़्री’ आवागमन की सुविधा का काम

8. आगरा में प्रदूषण के नियंत्रण का काम

9. आगरा में चर्म उद्योग के पुनर्वास के लिए वैकल्पिक व्यवस्था का काम

10. आगरा और आसपास के आलू किसानों को मेहनत का सही दाम दिलवाने का और आलू उत्पादों को वैश्विक मांग से जोड़ने के लिए रिसर्च एंड डेवलपमेंट का काम…

… और यूनीकार्न पर ध्यान देने के साथ ही, दूसरी तरफ़ ‘डबल हार्न’ से खेतों को बचाने और उनके जानलेवा हमलों से सड़क चलती जनता की जान बचाने का काम।

Tags:    

Similar News