लखनऊ: यूपी चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी में टिकट बंटवारे को लेकर दंगल जारी है। गुरुवार को लखनऊ में समर्थकों के साथ बैठक के बाद अखिलेश यादव अपने पिता एवं पार्टी अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव से मिलने उनके घर पहुंचे। थोड़ी देर बाद शिवपाल यादव भी मौके पर पहुंच गए। अध्यक्ष समाजवादी पार्टी मुलायम सिंह यादव, प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के बीच ढाई घण्टे तक चली बैठक में कई प्रत्याशियों के टिकट पर सहमति बनती दिख रही है।
सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक एक दिन पहले जारी हुई सूची में से मंत्री अरविन्द सिंह गोप की सीट बदलने पर सहमति के साथ ही रामगोविंद चौधरी को पुरानी सीट से ही चुनाव लड़ाने पर सहमति बन गई है। जबकि अयोध्या फैज़ाबाद से विधायक पवन पाण्डेय को टिकट दिए जाने से मुलायम सिह यादव ने साफ़ मना कर दिया है।
मुलायम के घर से बाहर निकलने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने अखिलेश की कार थोड़े समय के लिए रोके रखी। हालांकि इसके बाद अखिलेश का काफिला 5 कालीदास मार्ग स्थित सीएम आवास की तरफ निकल पड़ा, जहां टिकट से बेदखल नेता उनका इंतजार कर रहे हैं।
अखिलेश ने अपने समर्थकों के साथ की थी मीटिंग
इससे पहले मंत्री अरविन्द सिंह गोप और पवन पांडेय समेत कई नेताओं के साथ सीएम अखिलेश ने गुरुवार को मीटिंग की है। अखिलेश कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी होने के बाद पार्टी और संगठन में कमज़ोर नज़र आ रहे हैं। अखिलेश समर्थकों में मायूसी दिखी। सीएम आवास पर भी भीड़ कम दिखी। बाहर समर्थकों की भीड़ है लेकिन वो जोश नहीं दिखा जो पूर्व में चचा भतीजे की लड़ाई में पहले नज़र आ रहा था।
मुलायम ने बुधवार को जारी की थी लिस्ट
सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने बुधवार (28 दिसंबर) को विधानसभा चुनाव के लिए सपा के 325 कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी कर दी। इसमें अखिलेश के करीबियों का पत्ता साफ कर दिया गया। लिस्ट में चाचा शिवपाल के करीबियों को ज्यादा तवब्जो दी गई।