शादी में तमंचे पर डिस्को का वीडियो वायरल, हर्ष फायरिंग की पुलिस ने शुरू की जांच

Baghpat News : साफ देखा जा सकता है कि एक युवक फिल्मी गानों पर थिरकते हुए अचानक तमंचा निकालता है और हवा में फायर कर देता है।;

By :  Paras Jain
Update:2025-04-15 17:22 IST

Baghpat News : जिले के खेकड़ा थाना क्षेत्र के कस्बा रटौल से एक बार फिर हर्ष फायरिंग का मामला सामने आया है। एक शादी समारोह के दौरान डांस फ्लोर पर खुलेआम तमंचे से फायरिंग करते एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक युवक फिल्मी गानों पर थिरकते हुए अचानक तमंचा निकालता है और हवा में फायर कर देता है। इस दौरान वहां मौजूद लोग नाचते-गाते नजर आ रहे हैं, लेकिन किसी ने भी उसे रोकने की कोशिश नहीं की।

वायरल हो रहे इस वीडियो में जिस युवक को फायरिंग करते देखा जा रहा है, उसकी पहचान दिलजान नाम के शख्स के रूप में की जा रही है। बताया जा रहा है कि यह घटना बीते कुछ दिनों पहले रटौल कस्बे में एक शादी समारोह के दौरान हुई थी, लेकिन अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामला सुर्खियों में आ गया है। पुलिस ने वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। हालांकि, अभी तक पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन सूत्रों के अनुसार आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी को लेकर कार्रवाई की जा रही है।

इस तरह की घटनाएं न केवल कानून व्यवस्था के लिए चुनौती बनती जा रही हैं, बल्कि आम लोगों की जान को भी खतरे में डाल सकती हैं। शादी और खुशी के माहौल में की जा रही हर्ष फायरिंग कब हादसे में बदल जाए, इसका अंदाज़ा लगाना मुश्किल है। प्रशासन और पुलिस को इस पर सख्त कदम उठाने की ज़रूरत है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं रोकी जा सकें।

Tags:    

Similar News