Baghpat News: जाट गाने पर युवक का बाइक के साथ डांस वायरल, लोग बोले – "असली बाहुबली यही है"

Baghpat News: उत्साह और जोश से भरपूर आकाश ने जैसे ही जाट गाना बजते देखा, वैसे ही कंधे पर बाइक उठाकर डांस करना शुरू कर दिया।;

By :  Paras Jain
Update:2025-04-14 13:25 IST

जाट गाने पर युवक का बाइक के साथ डांस वायरल   (photo: social media )

Baghpat News:  बागपत जिले के बड़ौत क्षेत्र से एक हैरान करने वाला और मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक युवक जाट गाने की धुन पर कंधे पर बाइक उठाकर जबरदस्त डांस करता नजर आ रहा है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर स्थित बड़ौत शहर कोतवाली क्षेत्र का है।

युवक की पहचान आकाश नाम के युवक के रूप में हो रही है, जो एक विवाह समारोह में अपने मित्र प्रदीप की शादी में शामिल होने पहुंचा था। उत्साह और जोश से भरपूर आकाश ने जैसे ही जाट गाना बजते देखा, वैसे ही कंधे पर बाइक उठाकर डांस करना शुरू कर दिया। यह अनोखा अंदाज देख वहां मौजूद लोग हैरान रह गए और मोबाइल से वीडियो बनाना शुरू कर दिया।

असली बाहुबली

वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड होते ही देखते ही देखते वायरल हो गया। हजारों की संख्या में लोग इसे देख चुके हैं और इस पर मजेदार कमेंट्स की बाढ़ आ गई है। कोई उसे "असली बाहुबली" बता रहा है तो कोई कह रहा है कि "इसको माहिष्मती सम्राट ढूंढ रहा है।"

बाइक उठाकर डांस करने का यह अंदाज लोगों को न सिर्फ हैरान कर रहा है बल्कि हंसी भी ला रहा है। हालांकि कुछ लोग इस तरह के स्टंट को सार्वजनिक जगहों पर खतरनाक भी बता रहे हैं। फिलहाल स्थानीय प्रशासन की ओर से इस वीडियो पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन यह वीडियो बागपत के युवाओं के जोश और मनोरंजन के अंदाज को जरूर दर्शाता है।

Tags:    

Similar News